
Jhansi Lucknow Intercity Express.
झांसी के समथर थाना क्षेत्र की रहने वाली दिव्या नौकरी ज्वाइन करने लखनऊ जा रही थी। उसका रिजर्वेशन झांसी-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में था। नौकरी पाने की चाहत में वह सुबह से ही मोठ स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन सामने आ गई और वह अपने कोच B-2 के पास पहुंची। लेकिन उसका दरवाजा बंद था। उसने खुलवाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं खोला। फिर भाग कर दूसरी तरफ पहुंची वहां बैठे पुलिस कर्मियों से गुहार लगाती रही लेकिन उन्होंने भी दरवाजे को नहीं खोला।
दिव्या ने दर्ज कराई शिकायत
ट्रेन उसके सामने से गुजर गई और उसकी ज्वाइनिंग रुक गई। मायूस होकर दिव्या ने स्टेशन की पुस्तक में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि किसी यात्री को इस प्रकार की असुविधा हुई है। तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिससे भविष्य में किसी भी यात्री को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Published on:
06 Nov 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
