
बिना लेआउट बनी कॉलोनियों को ध्वस्त करता जेडीए का बुलडोजर।
Jhansi News: महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से बनाई जा रहीं कॉलोनी की कुण्डली झांसी विकास प्राधिकरण ने बना ली है। शनिवार को भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ जेडीए ने 3 कॉलनि पर बुलडोजर चला दिया, जबकि 14 अवैध कॉलोनी विभाग के रडार पर आ गई हैं। इन्हें भी नोटिस दे दिए गए हैं। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी फोर्स के आगे उनके हौसले पस्त हो गए।
बिना लेआउट डेवलप हो रहीं कॉलोनी
महानगर में परकोटे के अन्दर अब खाली जमीन नहीं बची है, जबकि आबादी बढ़ती जा रही है तो आवास की आवश्यकताएं भी बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए कॉलोनाइजर्स ने अब महानगर के नजदीकी क्षेत्रों में कॉलोनी का विकास शुरू कर दिया है। लोगों को सस्ते आशियाने का सपना दिखाने वाले यह कॉलोनाइजर्स बिना ले-आउट
स्वीकृति के ही कॉलोनी डेवलप कर रहे हैं, लेकिन अब इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।
बाउंड्री, अंदरूनी सड़क, सीवरेज निर्माण को किया ध्वस्त
उपाध्यक्ष आलोक यादव के पाण्डेय के नेतृत्व में एसडीएम दीपक, टाउन प्लानर जितेन्द्र सहरवार, सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र पाण्डेय, अवर अभियन्ता घनश्याम तिवारी, विनीत शर्मा, निमेष गुप्ता, हंसराज भाटी आदि ने भारी सुरक्षा बल के साथ मैरी में भरत सिंह यादव की 3 एकड़ में बन रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां अधिकांश प्लॉट बिक चुके हैं तो कुछ मकान भी बन रहे थे, जिन्हें नोटिस दिए गए। पैरा मेडिकल के पास शेखर मोदी व शिरोमणि यादव द्वारा भी अवैध रूप से कॉलनि बनाई जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान जेडीए ने कॉलोनी की बाउंड्री, अंदरूनी सड़क, सीवरेज आदि निर्माण को ध्वस्त किया।
सस्ती जमीन के चक्कर में नहीं फंसे, बाद में होंगी परेशानियां
बिल्डर सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को फंसा लेते हैं । वह जमीन बेचने के बाद निकल जाते हैं, जबकि यहां आशियाना बनाने वालों के लिए ढेरों परेशानियां छोड़ जाते हैं। अगर आप भी कोई जमीन खरीदना चाहते हैं तो पहले जेडीए से जानकारी कर लें कि जमीन आवासीय उपयोग की है या नहीं और बिल्डर ने उसका लेआउट स्वीकृत कराया है या नहीं।
Published on:
17 Sept 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
