20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: झांसी के कलाकारों की नोएडा में धूम, 35 देशों के उद्यमी हुए शामिल

Jhansi News: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में झांसी की महिलाओं की धूम मिले 3 स्टॉल। 35 देशों के उद्यमियों को मिला प्रतिभाग का अवसर। वहीं, झांसी के कलाकार ने नोएडा एक्सपो में राष्ट्रपति के सामने दी प्रस्तुति।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

नोएडा में प्रस्तुति देते झांसी के कलाकार।

Jhansi News: नोएडा के जीशन मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में झांसी की महिलाओं ने धूम मचाई है। यहां से 7 उद्यमी शामिल हुए हैं, जिसमें 3 महिलाएं हैं। यह तीनों महिलाएं लीक से हटकर काम कर रही हैं। नोएडा एक्सपो में 35 देश के विशिष्ट उद्यमी भी शामिल हुए हैं। नोएडा के जीशन मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है।


विश्व भर के उद्यमियों को किया गया आमंत्रित

21 से 25 सितम्बर तक चल रहे इस आयोजन में विश्व भर के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। झांसी से 7 उद्यमियों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। इन तीनों महिलाओं ने चुनौतियों को स्वीकार किया और अपनी अलग पहचान बनाई। एक्सपो में शिवानी बुन्देला को स्थान मिला है। वह बेर के प्रोडक्ट बनाती हैं तो नीलम सारंगी अनुपयोगी सामान को उपयोगी और आकर्षक बना देती है। अदिति राकेश द्वारा सैनिटरी नैपकिन व बेबी डायपर बनाती है। इनके अलावा ऑर्गेनिक फूड की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग व मार्केटिंग करने वाले शिवा लिखधारी व रानीपुर के कामता प्रसाद व रामसेवक भी एक्सपो में शामिल हुए हैं।

राष्ट्रपति के सामने झांसी के कलाकारों की प्रस्तुति

झांसी: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अगर झांसी के उद्यमियों ने धूम मचाई है तो कलाकारों ने भी जलवा बिखेरा है। यहां के निशांत भदौरिया बुंदेली लोक कला संस्थान के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी है। कलाकारों ने उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया है।