
बीडा प्रोजेक्ट को मिल रही गति, किसान दे रहे अपनी जमीन।
बीडा (बुंदेलखंड इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के लिए चिह्नित जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी आई है। सोमवार को ढिकौली के 8 किसानों ने अपनी जमीन के बैनामे बीडा के पक्ष में किए। इससे पहले सारमऊ के 1 किसान ने भी अपनी जमीन का बैनामा कराया था।
जमीन अधिग्रहण
बीडा ने महानगर के आसपास के 33 गांवों की जमीन चिन्हित की है। उप निबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि अब तक 9 किसानों ने अपनी जमीन के बैनामे कराए हैं। जिन जमीनों के बैनामे हो रहे हैं, उन किसानों को तय रेट से चार गुना अधिक का भुगतान किया जाएगा।
बसेगा सुविधायुक्त औद्योगिक नगर
इन जमीनों पर देश का सबसे बड़ा सर्व सुविधायुक्त औद्योगिक नगर बसाया जाएगा। इस औद्योगिक नगर के बनने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास को गति मिलेगी।
विशेष कमेटी का किया गया गठन
बीडा ने जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी किसानों से उनकी जमीन के बैनामे कराने और उन्हें मुआवजे की राशि का भुगतान करने का काम करेगी। बीडा ने किसानों को उनकी जमीन के बदले में बेहतर मुआवजा देने के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं।
Published on:
05 Mar 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
