2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: कागजों में सिमटकर रह गया झांसी-कानपुर हाईवे 6 लेन का प्रस्ताव, मानक से कम गुजर रहे वाहन

Jhansi News: झांसी कानपुर हाईवे को 6 लेन बनाने का प्रस्ताव कागजों में ही धड़ाम, अभी मानक से 9 हजार कम दौड़ रहे वाहन। हर रोज 33 हजार वाहन ही कटाते हैं टोल। 44 हजार वाहन होने के बाद ही फोर लेन सड़क को किया जा सकता है 6 लेन।

2 min read
Google source verification
a2

झांसी कानपुर 6 लेन हाईवे का प्रस्ताव कागजों तक सीमित।

Jhansi News: झांसी-कानपुर हाईवे को फोर लेन से 6 लेन बनाने का प्रस्ताव अभी कागजों से बाहर भी नहीं आया था कि आंकड़ों में धड़ाम हो गया है। एनएचएआई किसी भी सडक को तब 6 लेन बनाने का प्रस्ताव बनाती है, जब उस पर प्रतिदिन 44 हजार वाहन दौड़ने लगते हैं। जबकि, झांसी- कानपुर हाईवे पर अभी मानक से 9 हजार कम वाहन निकल रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण की ओर से आने वाला भी बड़ा ट्रैफिक इस सड़क से जुदा होने जा रहा है, जिससे भविष्य में भी 6 लेन की संभावनाएं कम है।


अभी बना है फोर लेन

झांसी से कानपुर के लिए फोर लेन हाईवे बना है। एनएचएआई के इस हाइ-वे पर काफी वाहनों का लोड रहता है। ग्वालियर से कानपुर जाने वाले वाहन भी इसी हाइ-वे का इस्तेमाल करते हैं, तो मध्य प्रदेश के नजदीकी जनपदों का भी कानपुर-लखनऊ जाने के लिए यही हाई-वे सबसे बेहतर साधन है। जनप्रतिनिधियों ने इस हाइ-वे को 6 लेन बनाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया, जिसके बाद उम्मीदों को पंख लग गए, लेकिन कागजी आंकड़ों में यह प्रस्ताव फाइलों में ही सिमट गया है। दरअसल, हाइ-वे बनाने के मानक तय किए गए है। एनएचएआई वहां फोर लेन सड़क बनाता है, जहां 10 हजार से अधिक पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) वाहन चलते हैं, जबकि 6 लेन बनाने के लिए 44 हजार या इससे अधिक वाहनों का आवागमन होना आवश्यक है। इस मानक पर अभी झांसी- कानपुर हाइ-वे बिल्कुल भी खरा नहीं उतर रहा है। अभी इस सड़क पर प्रतिदिन 33 हजार वाहन ही दौड़ रहे हैं, जबकि ट्रैक्टर, बाइक, ऐम्बुलेंस व सरकारी वाहनों पर टोल टैक्स जमा नहीं होता है। ऐसे लगभग 2 हजार वाहन इस सड़क पर दौड़ते हैं। हाइ-वे पर प्रतिदिन 35 हजार वाहन ही चलते हैं, जो 44 हजार वाहनों के मानक से 9 हजार कम हैं। इससे एनएचएआई द्वारा अभी 6 लेन का प्रस्ताव नहीं बनाया जा सकता है।


दक्षिण के वाहन नहीं आएंगे झांसी और कम होगा ट्रैफिक

झांसी-कानपुर हाईवे पर दौड़ने वाले 33 हजार वाहनों में से लगभग 4 से 5 हजार वाहन दक्षिण की ओर से आते हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश की ओर से कानपुर-लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन झांसी से निकलकर झांसी-कानपुर हाईवे से ही जाते हैं। एनएचएआई के अनुसार सरकार द्वारा भोपाल से सागर होते हुए कानपुर के लिए हाईवे बनाया जा रहा है। जब यह हाईवे बन जाएगा तो साउथ का ट्रैफिक झांसी-कानपुर से कट जाएगा, जिससे 6 लेन के मानक और दूर हो जाएंगे। ऐसे में भविष्य में भी झांसी-कानपुर के 6 लेन बनने की संभावना फिलहाल कम ही नजर आ रही हैं।


भोपाल से सागर होते हुए बन रहा हाईवे

प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई सुनील कुमार जैन का कहना है कि झांसी-कानपुर हाईवे को 6 लेन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस सड़क पर अभी 33 हजार पीसीयू वाहन चलते हैं, जबकि 2 हजार वाहन ऐसे होते हैं, जो टोल जमा नहीं करते हैं, जबकि 6 लेन सड़क बनाने के लिए 44 हजार पीसीयू वाहन होना आवश्यक है। भविष्य में भी इसकी संभावना इसलिए कम नजर आ रही है, क्योंकि भोपाल से सागर होकर कानपुर के लिए भी हाईवे बनाया जा रहा है। जब यह हाईवे बन जाएगा तो साउथ का ट्रैफिक और कम हो जाएगा।