20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी-ललितपुर लोकसभा चुनाव: 20 मई को होगा मुकाबला, सिर्फ BJP ने घोषित किया प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए पांचवें फेज में 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi-Lalitpur Lok Sabha elections will be contested on 20th May

झांसी-ललितपुर लोकसभा चुनाव 20 मई को होगा मुकाबला।

भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए पांचवें फेज में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 3 मई तक होगी। मतगणना 4 जून को होगी।


होर्डिंग उतारने का काम शुरू

झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया 3 मई तक होगी। मतगणना 4 जून को होगी। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। सभी नगर निकायों में राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारने का काम युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।


इस बार चुनाव की खासियत

- भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा को दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।

- आचार संहिता लगने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अन्य पार्टियां भी अपना प्रत्याशी उतार सकती हैं।

- इस सीट पर 18 लाख 8690 मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव के लिए 6980 कर्मियों की आवश्यकता है।