20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी महोत्सव 2024: यहां मिल रहा है बहुत कुछ, झूलों के लिए लग रही भीड़

यहां न केवल महोत्सव की धूम थी, बल्कि यहां की दुकानें भी अद्भुत हैं। कटोरी चाट के शौकीनों के लिए यहां के खान-पान की दुकानें ने एक अलग ही माहौल बना दिया था। गर्म कपड़े, रेडीमेड गारमेंट, सजावटी वस्तुएं, और फर्नीचर के शौकीन लोग यहां अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत समय बिता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Jhansi Mahotsav 2024

झांसी महोत्सव 2024 - फोटो : सोशल मीडिया

नववर्ष का पहला दिन ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव के लिए रौनक लेकर आया। क्राफ्ट मेला मैदान में चल रहे झांसी महोत्सव देखने के लिए क्रिसमस और रविवार को भी जबर्दस्त भीड़ उमड़ी थी, लेकिन आज भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुक्ताकाशी मंच से महोत्सव स्थल तक जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ी। पूरी रोड पर लोग ही लोग दिखायी दे रहे थे। महोत्सव उफान पर आने के साथ लोगों ने यहां लगे झूलों, टनल फिश का आनन्द लिया। यहां खान-पान की दुकानें भी लगायी गयी हैं, जहां चटोरी चाट के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहा। गर्म कपड़े, रेडीमेड गारमेंट, सजावटी वस्तुएं, फर्नीचर खरीदने वालों का भी तांता लगा रहा।

ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव: रौंगत भरा नववर्ष का आगाज
नववर्ष के पहले दिन, झांसी ने ड्रीमलैंड में आयोजित हुए महोत्सव से लौटे लोगों को एक नई ऊर्जा का अहसास कराया। ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव 2024 ने नागरिकों को एक नया साल की शुरुआत में एकजुट किया। मीडिया पार्टनरशिप के साथ क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित हो रहे इस महोत्सव ने क्रिसमस और रविवार को भी जबरदस्त भीड़ को देखा था, लेकिन आज इस भारी भीड़ ने सभी रिकॉर्डों को छूने का कारण बना दिया।

भीड़ भरी मुक्ताकाशी मंच से स्थल तक का सफर
जो लोग महोत्सव को अपने नववर्ष का शुभारंभ मना रहे थे, उन्होंने मुक्ताकाशी मंच से स्थल तक का सफर करते हुए अपनी उत्सुकता को दिखाया। लोगों ने अपनी महोत्सवी ऊर्जा को साझा करने के लिए काफी मेहनत की। पूरी रोड पर एक बड़ी भीड़ दिखाई दी, जो महोत्सव के रौंगत भरे माहौल में गूंथा गया।

झूले, टनल फिश और खास खाने का आनंद
यहां पहुंचकर लोगों ने नहीं सिर्फ महोत्सव का आनंद लिया, बल्कि वे यहां लगे झूलों, टनल फिश का भी आनंद लेने का अवसर पा सकते थे। झूलों की ऊंचाइयों ने लोगों को एक नए दृष्टिकोण से महोत्सव को देखने का मौका दिया। टनल फिश की जानकारी के लिए यहां विशेषज्ञ व्यक्ति थे, जो लोगों को इस रोमांटिक और आधुनिक गतिविधि के बारे में बता रहे थे।