
झांसी पोस्टमार्टम हाउस में शव को नोचते कुत्ते
Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जहां आवारा कुत्तों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर रखे एक शव को नोंच-खा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कुत्ते पॉलीथिन से ढके एक शव को नोंच रहे हैं। यह शव मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर रखा गया था। वीडियो में आसपास कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं दिख रहा है।
इस घटना के बारे में अभी तक मृतक की पहचान या उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
इस मामले में जब सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय से सवाल किए गए, तो उन्होंने पहले तो इस घटना को अपने पोस्टमॉर्टम हाउस से जुड़ा होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके यहां लावारिस शवों को फ्रीजर में रखा जाता है और पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया जाता है।
लेकिन, बाद में जब उन्हें वायरल वीडियो दिखाया गया और मौके पर सबूतों की पड़ताल की गई, तो उन्होंने घटना कबूल कर ली। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करवा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं।
इन बार-बार हो रही घटनाओं ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों में शवों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है।
Published on:
08 Jul 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
