
झांसी में जून के महीने में हो गई अच्छी बारिश।
Jhansi Monsoon Update : कमजोर मानसून की भविष्यवाणी करने वाले मौसम विभाग को पहले ही महीने में झटका लगा है। झांसी में जून माह में औसत से अधिक बरसात हुई। यहां जून में औसतन 73.30 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 89.60 मिमी बरसात हुई। हालांकि यह पूरे मेघ महानगर व मऊरानीपुर में ही बरस गए, जबकि 3 तहसील के 300 से अधिक गांव अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं।
10 साल में एक बार हुई अच्छी बारिश
बुंदेलखंड में 19 जून के बाद मानसून दस्तक देने लगता है। पर, पिछले कई सालों में मानसून कमजोर पड़ा है। वैसे तो जनपद में हर साल औसतन 800 से 900 मिमी बारिश होना चाहिए, लेकिन हर 3 से 4 साल में यहां सूखे जैसे हालात बन जाते हैं। पिछले 10 साल में यहां सिर्फ 1 बार ही औसत से अधिक वर्षा हुई है। वर्ष 2013-14 जनपद में 1171.22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो पिछले 30 साल में हुई बारिश में सर्वाधिक है।
कमजोर मानसून के बताए थे आसार
इस बार तो मौसम विभाग ने शुरुआत में ही कमजोर मानसून के आसार जताए थे, लेकिन झांसी में फिलहाल जून माह उम्मीदों की बौछार कर गया। इस माह सबसे अधिक 189.19 मिमी बारिश मऊरानीपुर तहसील में हुई, जबकि सदर तहसील यानी महानगर में 181.27 मिमी बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्र की तीनों तहसीलों में घटाएं तो छाई, लेकिन बरसीं नहीं। मोठ तहसील मैं तो महज 12.4 मिमी ही बारिश हुई, जबकि गरौठा में 40 व टहरौली में 25.16 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
एक बार फिर बढ़ गई उमस
जून में औसत से अधिक बारिश के बाद भी आसमान पर काली घटाएं छाई रहीं। पिछले 3 दिन से हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया, जिसके बाद माना गया कि अब मानसून झूम कर बरसेगा। मौसम विभाग भी अच्छी बारिश की संभावना जता रहा था, लेकिन रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकल आई, जिससे उमस बढ़ गई। शाम तक मौसम में जरा-भी तब्दीली नहीं हुई।
Published on:
03 Jul 2023 06:44 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
