17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में भाजपा जीती, उमा भारती की प्रतिष्ठा बरक़रार

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के संसदीय क्षेत्र की नगर निगम झांसी के मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है।

2 min read
Google source verification
jhansi nagar nigam

झांसी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती के संसदीय क्षेत्र की नगर निगम झांसी के मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है। पार्टी के उम्मीदवार रामतीर्थ सिंघल ने बहुजन समाज पार्टी के बृजेन्द्र कुमार व्यास को लगभग 17000 वोटों से हरा दिया है। झांसी नगर निगम सीट भाजपा पहले इससे पहले भी जीती थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इस चुनाव में तीसरे नंबर पर चले गए हैं। इस सीट पर सपा ने राहुल सक्सेना को मैदान में उतारा था।


11200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी नतीजों को जल्द सामने लाने के लिए पुख्ता इंतजार किए हैं। प्रदेश के 334 मतगणना स्थानों पर 11,200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी मुस्तैद किए गए हैं। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 6 हजार मतगणना टेबल, जबकि पार्षद और सभासदों के पदों के लिए 5,200 टेबल पर गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे मतगणनास्थल से ही आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर अपलोड करने की व्यवस्था है। इसके बाद आयोग की वेबसाइड से प्रमाणपत्र की कॉपी निकालकर आरओ की हस्ताक्षर के बाद वापस वेबसाइट पर स्कैन करके अपलोड करने का इंतजाम पहली मर्तबा हुआ है। मतगणना पर नजर रखने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

वेबसाइट व मोबाइल एप से मिलेंगे सभी नतीजे

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर रिजल्ट लाइव देखने की सुविधा भी मिली। इसके अलावा स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी नाम से मोबाइल एप के जरिये भी परिणाम उपल्बध रहे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पार्टी आधारित रिजल्ट के साथ-साथ डैशबोर्ड पर 75 जिलों के पदों का विवरण भी मुहैया मिला। गौरतलब है कि पहले चरण में 52.59 फीसदी, दूसरे चरण में 49.30प्रतिशत और तीसरे चरण में 58.72 मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें - मथुरा में भाजपा जीती, सपा-बसपा का बुरा हाल
यह भी पढ़ें - इस तरह चल रही है काउंटिंग, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ीं