
झांसी की भोजला मंडी।
Jhansi News : झांसी के बस स्टैंड के पास बदहाल हो चुकी सब्जी और फल मंडी। अब नई जगह, नई पहचान लेकर ग्राहकों की सुविधाओं के लिए तैयार होने जा रही है। इस मंडी को भोजला गल्ला मंडी के साथ शिफ्ट करने के प्रयास चल रहे हैं। अब जल्द ही प्रोजेक्ट धरातल पर दिखने वाला है। यहां 310 दुकानें बनने जा रहीं हैं। सभी डाक्यूमेंट्स तैयार कर लिए गए हैं। जिन्हें डिप्टी डायरेक्टर कंस्ट्रक्शन स्टेट एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट काउंसिल को भेज दिया गया है।
बदहाल हो चुकी मौजूदा मंडी
नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास 18 एकड़ भूमि पर बनी मंडी बदहाल हो चुकी है। यहां सब्जी, फल और किसान बाजार के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास भी है। और सुपर मार्केट, मंडी में अलग-अलग कामों के लिए ऑफिस भी खुले हैं। बस स्टेंड होने की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है। सही मानें तो मौजूदा मंडी पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
2 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव कृषि, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग देवेश चतुर्वेदी ने मण्डियों का निरीक्षण किया था। दुकानदार बढ़ने और दुकानें कम होने के साथ ही मंडी में जगह कम होने पर उन्होंने फल और सब्जी मंडी को भोजला विशिष्ट मंडी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर मण्डी समिति ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
बनाया जाएगा कवर्ड नीलामी चबूतरा
हाल में, सब्जी मंडी में लगभग 350 व्यापारी हैं। जिनके लिए भोजला मंडी में "ए" श्रेणी की 20, “बी” श्रेणी 30, "सी" श्रेणी की 150 सहित कुल 200 दुकानें और एक बड़ा कवर्ड नीलामी चबूतरा बनाया जाएगा। फल मंडी में 150 व्यापारी हैं, जिनके लिए “ए” श्रेणी की 10, “बी” श्रेणी के लिए 30, “सी” श्रेणी की 70 सहित 110 दुकानें और एक बड़ा कवर्ड नीलामी चबूतरा के साथ ही सड़कों, नालियों, बाडण्ड्रीवाल, सार्वजनिक शौचालय, चेक पोस्ट आदि का निर्माण कराया जाएगा।
दुकान कम और लाइसेंसधारी ज्यादा है
सब्जी और फल के व्यापारी मौजूदा स्थिति में ज्यादा है। जबकि दुकानें कम है। अभी पुरानी फल मंडी में 49 दुकानें और 150 लाइसेंसधारी दुकानदार हैं। सब्जी मंडी में 93 दुकानें और 350 लाइसेंसधारी दुकानदार हैं। भोजला मंडी में जब फल और सब्जी मंडी बन जाएगी तो बचे हुए लाइसेंसधारी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कर दी जाएगी।
Published on:
07 May 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
