Video: Patrika UP से बातचीत में ये क्या बोल गए बबीना के MLA राजीव सिंह पारीछा?
Jhansi News: पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम ने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “आने वाले समय में बुंदेलखंड पिछड़ेपन और बदहाली के लिए नहीं बल्कि विकसित क्षेत्र के लिए पहचाना जाएगा। यहां के लोगों को पलायन करके मेट्रो सिटी में जॉब तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”