21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi: ऑटो में इतनी सवारी देख दरोगा हुए हैरान, ड्राइवर ने कहा- ये हमारा रोज का है काम 

Jhansi News: झांसी के एक ऑटो में 18 सवारियां देख दरोगा हैरान रह गए। जब दरोगा ने ड्राइवर से पूछा की इतनी सवारी कैसे बैठा लेते हो तो ड्राइवर का चौंकाने वाला जवाब था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi
Play video

Jhansi Auto News: उत्तर प्रदेश के झांसी 18 सवारियों से भरा एक ऑटो देखकर दरोगा दंग रह गए। उन्होंने ऑटो को सीज कर दिया। थाने लेकर जब ड्राइवर से पूछा कि इतनी सवारी कैसे बैठा लेते हो तो ड्राइवर ने कहा कि ये हमारा रोज का काम है। इतना ही नहीं ड्राइवर सभी सवारियों को उतरा और दुबारा बैठाकर दरोगा को दिखाया।

क्या है पूरा मामला ? 

झांसी के राजगढ़ के रहने वाले रूप सिंह यादव ऑटो चलाते हैं। रविवार को राजगढ़ के पडोसी गांव भेसला के 18 लोग शादी में काम करने झांसी आये थें। रूप सिंह ने सभी को शादी के बाद घर पहुंचने का जिम्मा लिया। शादी का काम रात करीब 01:30 तक चलता रहा उसके बाद सभी अपने घर जाने की सोचे ,रूप सिंह अपना ऑटो लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां से सभी को ऑटो में बैठाया और भेसला के लिए निकल गए।

यह भी पढ़ें: माता-पिता की हथौड़े से सिर कूंचकर की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान !

रास्ते में पुलिस ने पकड़ा 

जब वे बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचे, तो गश्त पर मौजूद बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने उन्हें रोक लिया। जांच के दौरान दरोगा ने पाया कि ऑटो में ड्राइवर सहित कुल 19 लोग सवार थे। चालक सीट पर तीन लोग बैठे थे, जबकि बीच की सीट पर 10 यात्रियों को ठूंसकर बैठाया गया था। वहीं, पीछे सामान रखने की जगह पर डाला खोलकर 6 सवारियों को बैठाया गया था। अधिक सवारियां होने के कारण दरोगा ने ऑटो को बरुआसागर थाने ले जाकर सीज कर दिया।