26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : कर सकेंगे देश के बड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन, 22 को आ रही भारत गौरव ट्रेन

Jhansi News : 22 को आएगी भारत गौरव ट्रेन।देश के विभिन्न धार्मिक स्थल के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन। उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ललितपुर से बैठने की है सुविधा।

less than 1 minute read
Google source verification
a7

22 को आ रही भारत गौरव ट्रेन।

Jhansi News : धर्म की आस लगाए और बड़े तीर्थ स्थलों पर जाने का इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 जून को झांसी आ रही है भारत गौरव ट्रेन। देश के विभिन्न धार्मिक स्थल का भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जून को गोरखपुर से किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्टेशन से श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने इसको लेकर समय-सारणी जारी की है। 22 जून से शुरू होने जा रही यात्रा 1 जुलाई को समाप्त होगी।

इन प्रदेशों में कर सकेंगे दर्शन

धार्मिक यात्रा में भारत गौरव ट्रेन का संचालन 22 जून को शुरू होगा। इसमें श्रद्धालुओं को मध्य प्रदेश के उज्जैन, गुजरात के वेरावल, द्वारका और महाराष्ट्र के नाशिक व पुणे क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।


22 जून से यात्रा होगी शुरू

यात्रा की शुरुआत 22 जून को रात्रि 12.5 बजे गोरखपुर से होगी। इसके बाद यात्री लखनऊ, कानपुर के साथ ही 22 जून को उरई स्टेशन से सुबह 10.25 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपराह्न 1.20 बजे और ललितपुर से अपराह्न 3 बजे सवार हो सकेंगे। ट्रेन की वापसी 30 जून को होगी, जिसमें वह ललितपुर स्टेशन पर शाम 6.25, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन शाम 7.45 बजे व उरई रात 9.20 बजे पहुंचेगी। यह यात्रा 1 जुलाई को गोरखपुर में समाप्त होगी।