19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, ग्रहण में इन कामों से बचने से होगा फायदा

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, ग्रहण में इन कामों से बचने से होगा फायदा

2 min read
Google source verification
lunar eclipse today started at 520 pm

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, ग्रहण में इन कामों से बचने से होगा फायदा

झांसी। इस साल का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, यानी इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया से कुछ देर के लिए पूरी तरह ढंक जाएगा। यह पूरे देश में दिखाई देगा। इस दौरान चंद्रमा लाल, हल्का नीला या तांबे के रंग का दिखाई देगा। यह स्थिति 35 साल बाद बनने जा रही है। चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए और कुछ कामों से बचना चाहिए।
शाम 5.20 बजे शुरू होगा चंद्रग्रहण
ज्योतिषियों के अनुसार चंद्रग्रहण शाम 5.20 बजे शुरू होगा। हालांकि, यह ठीक ढंग से सूर्यास्त के बाद 6.22 बजे से नजर आएगा और 8.42 बजे तक रहेगा। ग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व सुबह 8.35 बजे से लग जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल 2 चंद्रग्रहण और 3 सूर्यग्रहण होंगे। भारत में दोनों चंद्रग्रहण दिखाई देंगे, लेकिन सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा। पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को और दूसरा 27 जुलाई को है।
इन कामों से बचें
चन्द्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्‍मशान पर बिल्कुल न जाएं। ग्रहण की रात नकारात्‍मक शक्‍तियां बहुत हावी रहती हैं। सूतक और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समय स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए। बताया जाता है कि इससे नरक की यातना भुगतनी पड़ती है और अगले जन्म में पशु योनी में जन्म लेना पड़ता है। चंद्रग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को कोई भी चीज काटनी नहीं चाहिए और न ही सुई धागे का प्रयोग करना चाहिए। ये चीजें होने वाले बच्‍चे के लिए सही नहीं मानी जातीं। चंद्रग्रहण के समय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन नहीं करना चाहिए। चंद्रग्रहण के दिन वाद-विवाद से बचना चाहिए। इस दिन घर में अशांति रहने से पितृगण की कृपा नहीं मिलती है। ग्रहण के दिन पितृगणों का ध्‍यान करें और उनका नाम लेकर कुछ दान करें। चंद्रग्रहण के दिन भूल से भी किसी गरीब या असहाय व्‍यक्‍ति का अपमान नहीं करना चाहिए। अगर संभव हो सके तो इसे अपनी आदत में जरूर डाल लें।