20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले- मोदी के विकसित भारत से परेशान विपक्ष सनातन विरोध को बना रहा मुद्दा

Jhansi News: केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने झांसी के दौरे पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा मोदी के विकसित भारत से परेशान विपक्ष सनातन विरोध को बना रहा मुद्दा। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि विपक्ष का वोट काटने का अजेंडा अब भारत में नहीं चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

झांसी के बीएचईएल में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय।

Jhansi News: केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सनातन विरोधी विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए समाज के एक वर्ग को गलत दिशा में प्रेरित करने के लिए सनातन का विरोध कर रहा है। इस तरह के मुद्दे उठाकर वोट काटने का विपक्ष का पुराना हथकंडा रहा है, लेकिन इसका अब कोई असर होने वाला नहीं है। विपक्ष का सनातन से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल विरोध कर रहे हैं।


किसी में नहीं है खरोंच लगाने की सामर्थ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य के साथ युवाओं में ललक व आकांक्षा पैदा की है। यह ललक मध्य, पूर्वी व पश्चिमी भारत के युवाओं के साथ दक्षिण भारत के युवाओं में भी है। इसीलिए अब सनातन धर्म का विरोध कर वोट पाने की रणनीति सफल नहीं होने वाली है। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री ने भेल सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म को किसी कालखंड में खत्म करने की तो छोड़ो, खरोंच भी लगाने की सामर्थ्य किसी में नहीं है।

भेल को मिलेंगे रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि भेल की आर्थिक स्थिति में उतार- चढ़ाव रहा है, पिछले तीन वर्षों की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में काफी सुधार हुआ है। भेल का लेटेस्ट अपडेट शानदार है। थर्मल पावर के साथ अब भेल ग्रीन, सोलर एनर्जी की तरफ कार्य कर रहे हैं। चंद्रयान में भी 3 बड़े उपकरण भेल ने ही बनाए। रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट भेल को मिलने वाले हैं। आने वाले दिनों में स्थिति में और सुधार होगा।