
झांसी में स्पेयर पार्ट की दुकान पर आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में शिवाजी नगर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग फैल गई और आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
तेज लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला झोकन बाग में रहने वाले यशवेंद्र सिंह का शिवाजी नगर में स्पेयर पार्ट्स व टायर का गोदाम है। दीपावली होने के कारण गोदाम बंद था। रविवार की शाम लगभग 6 बजे अचानक गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। तेज धुआं और लपटें देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके बावजूद आग बढ़ती ही गई और बीएचईएल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई गई।
रह-रह कर उठा धुआं
लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान काफी माल जलकर खराब हो गया। हालांकि दमकल कर्मियों की मेहनत के बाद आग की लपटें तो बुझ गई मगर जल चुके सामान के ढेर से चिंगारियां सुलगती रही और रह-रह कर धुआं उठता रहा। एक गाडी को मौके पर रोककर पानी का छिड़काव देर रात तक किया जाता रहा।
पटाखों की चिंगारी से लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। फिर भी एहतियातन एक गाडी को वहीं रोककर पानी फेंका जा रहा है, ताकि दबी हुई चिंगारी दोबारा आग न पकड़ ले। उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद काफी माल बचा लिया है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट सामने आया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है उधर देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के फिल्टर रोड स्थित एक कब्रिस्तान के बाहर रखी घास में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Published on:
13 Nov 2023 06:10 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
