भांजी के मोबाइल से खुद को किए अश्लील मैसेज मोबाइल लेकर मामा दूसरे कमरे में चला गया। और भांजी के मोबाइल से खुद के नंबर पर अश्लील मैसेज कर दिए। कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। अचानक से मामा की हरकत सामने आने लगीं।
भांजी ने रिश्तों का हवाला दिया पर वो नहीं माना परेशान होकर युवती ने अपने मामा को रिश्तों का हवाला दिया। लेकिन मामा मानने को तैयार नहीं था। वह मामा की हरकतों से तंग आ चुकी थी। उसने पूरी बात अपने घर वालों को बता दी।
तुड़वाना चाहता था शादी इसी दौरान भांजी की एक जगह शादी तय हो गई थी। तो मामा संबंध तुड़वाने के पीछे पड़ गया। और उसकी होने वाली ससुराल वालों को गुमराह करने लगा। इसके बाद तंग आकर युवती के घर वालों ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है।