
मामा की हरकतों से तंग आ चुकी थी भांजी।
Jhansi News : झांसी के शहर कोतवाली से एक ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं है युवती का सगा मामा है। जिसने अपनी भांजी के मोबाइल से खुद को गंदे-गंदे मैसेज किए और उसके बाद उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इस बीच कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर चैट वायरल करने की धमकी देता रहा। जब भांजी का संबंध तय हुआ तो उसे तुड़वाने की कोशिश करने लगा।
भजन सुनने के बहाने लिया था मोबाइल
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की युवती ने अपने 47 साल बड़े मामा के ऊपर कई आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि मामा एक दिन आया और उसने कहा कि भजन सुनना है। अपना मोबाइल फोन दे दो। मामा के कहने पर भांजी ने अपना मोबाइल उसे दे दिया।
भांजी के मोबाइल से खुद को किए अश्लील मैसेज
मोबाइल लेकर मामा दूसरे कमरे में चला गया। और भांजी के मोबाइल से खुद के नंबर पर अश्लील मैसेज कर दिए। कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। अचानक से मामा की हरकत सामने आने लगीं।
मामा भेजने लगा था गंदे-गंदे मैसेज
अचानक से एक दिन मामा ने भांजी के साथ अश्लील हरकत की। भांजी ने विरोध किया तो उसने अपना मोबाइल दिखाया। उसके मोबाइल में गंदे मैसेज देखकर भांजी की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसके बाद मामा अपने मोबाइल से भांजी को गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
भांजी ने रिश्तों का हवाला दिया पर वो नहीं माना
परेशान होकर युवती ने अपने मामा को रिश्तों का हवाला दिया। लेकिन मामा मानने को तैयार नहीं था। वह मामा की हरकतों से तंग आ चुकी थी। उसने पूरी बात अपने घर वालों को बता दी।
तुड़वाना चाहता था शादी
इसी दौरान भांजी की एक जगह शादी तय हो गई थी। तो मामा संबंध तुड़वाने के पीछे पड़ गया। और उसकी होने वाली ससुराल वालों को गुमराह करने लगा। इसके बाद तंग आकर युवती के घर वालों ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
05 Jun 2023 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
