17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP nikay chunav : डॉ रघुवीर चौधरी बने सपा के मेयर प्रत्याशी, विधानसभा की कर चुके दावेदारी

UP nikay chunav : समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। डॉ रघुवीर चौधरी को झांसी से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

2 min read
Google source verification
a1

सपा मेयर प्रत्याशी डॉ रघुवीर चौधरी।

UP nikay chunav : समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। डॉ रघुवीर चौधरी को झांसी से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।


झांसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रात को अचानक हलचल शुरू हो गई। शहर में एक दूसरे की फोन की घंटी बजने लगीं। उसका कारण था, देर रात मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होना। पार्टी ने झांसी में अहिरवार समाज से आने वाले डॉ. रघुवीर चौधरी नगर निगम चुनाव में मेयर पद का दावेदार बनाया है। मालूम हो कि डॉ. रघुवीर चौधरी सपा में जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।


पार्टी से मांग चुके विधानसभा टिकट

अपने आपको समाजवादी विचारधारा से जुड़े नेता बताने वाले डॉ रघुवीर चौधरी बताते हैं, विधानसभा 2022 में उन्होंने सपा से मऊरानीपुर सीट के लिए टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी ने बीएसपी से आए तिलक चंद्र अहिरवार को टिकट सौंप दिया था। रघुवीर चौधरी ने पार्टी के निर्णय का स्वागत किया और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी। उनका कहना है कि उनकी जो पार्टी के प्रति निष्ठा थी उसी का आज उपहार मिला है।

टिकट मिलते ही BJP पर साधा गया निशाना

आगे रघुवीर सिंह चौधरी कहते हैं कि पार्टी ने मुझपर जो विश्वास जताया है। यही मेरी जात है। मैं सपा के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा। वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का बंदर बांट हो गया।

दावेदारों के बीच मचा था घमासान

समाजवादी पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि महापौर टिकट को लेकर 5 दावेदारों के बीच घमासान मचा हुआ था। जिन लोगों ने टिकट के लिए दावा किया था, वह अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए लखनऊ पहुंच गए थे। समाजवादी पार्टी ने इस बार निकाय चुनाव में जीत की रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी की है। इसके लिए पहले प्रत्याशियों से आवेदन लिए गए, जिसके बाद ग्राउण्ड स्तर पर उनका सत्यापन कराया गया।


दावेदारों की ग्राउंड से ली गई रिपोर्ट

दावेदारों की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट आने के बाद ही वार्ड से लेकर अध्यक्ष व महापौर पद के दावेदारों के नाम सूची में शामिल किए गए। बताया जाता है कि दर्जनभर से अधिक दावेदारों ने महापौर सीट के लिए टिकट की मांग की, लेकिन स्थानीय नेताओं की सूची में 5 नाम शामिल किए गए। इनमें एक पूर्व विधायक का नाम सुर्खियों में था। बबीना क्षेत्र से विधायक रह चुके यह नेता पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में पुनः शामिल हुए थे।