
PRICE RISE: पांच लाख आबादी के शहर में दूध के दामों में उबाल, जानिए अब क्या होंगे रेट
PRICE RISE: पांच लाख आबादी के शहर में दूध के दामों में उबाल, जानिए अब क्या होंगे रेट
झांसी। करीब पांच लाख की आबादी वाले शहर झांसी में दूध के दामों में उबाल आने वाला है। यहां पर दुग्ध उत्पादकों ने 11 अगस्त से दूध के दामों में बीस फीसदी का इजाफा करने का निर्णय लिया है। अब तक यहां 40 रुपये लीटर मिलने वाला दूध 11 अगस्त से 48 रुपये लीटर मिलने लगेगा।
दुग्ध महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय
दूध के दाम बढ़ाने का फैसला यहां रानी लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित दुग्ध महासंघ की बैठक में लिया गया। यह बैठक जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह दाऊ की मौजूदगी में हुई। बैठक में महासंघ के संयोजक गौरीशंकर बिदुआ ने कहा कि भूसा, चना-चोकर के रेट दोगुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं, दूध के दामों में चार साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2015 में दूध के दाम 35 रुपये लीटर थे। तब इसे बढ़ाकर 40 रुपये लीटर किया गया था। अब यह 48 रुपये लीटर किया जा रहा है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में गुलशन यादव, चाली राजा, अनिल पहलवान, लल्लू पहलवान, अनिल परिहार, कृपाराम कुशवाहा और राजू आदि उपस्थित रहे।
Published on:
06 Aug 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
