
हॉस्पिटल में मुन्नालाल का एक्सरे हुआ
झांसी जनपद से खनन माफियाओं की दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ककरबई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान को खनन माफियाओं का विरोध भारी पड़ गया। जबरन खेत से निकाल रहे थे डंपर। विरोध करना भारी पड़ गया। खनन माफियाओं ने उन्हें जमकर पीटा। घायल अवस्था में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये है पूरा मामला
कचीर गांव के रहने वाले मुन्ना लाल का आरोप है कि जब वे अपने खेत पर पहुंचे तो उन्हें एलएनटी चलती हुई मिली। खनन माफिया मुन्ना लाल के खेत से रास्ता बना रहे थे। विरोध करने पर एलएनटी पर बैठे तेजप्रताप, सोनू, सेलू और छोटू नीचे उतर कर आए और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद भी मुन्नालाल विरोध करते रहे तो खनन माफियाओं ने उनकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
बीच-बचाव के बाद तोड़ दी टांग
शाम को जब खनन माफिया मुन्नालाल को पीट रहे थे। उस दौरान गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया। इसके बाद मुन्नालाल अपने खेत पर जा कर सो गए। रात तकरीबन 11 बजे दोबारा माफिया खेत पर पहुंचे और मुन्ना लाल की जमकर पिटाई कर दी।
घुटने की टूट गई हड्डी
पीड़ित की पत्नी का कहना है कि चार खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में मेरे पति की जमकर पिटाई की। उनके सिर पर चोट आई और घुटने की हड्डी टूट गई।
Published on:
23 Mar 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
