17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi news : खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, बुजुर्ग की तोड़ी टांग

झांसी में खनन माफियाओं की गुंडई का मामला सामने आया है। खेत से डंपर निकालने से मना करने पर बुजुर्ग की टांग तोड़ दी।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Mar 23, 2023

Jhansi news : खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, बुजुर्ग की तोड़ी टांग

हॉस्पिटल में मुन्नालाल का एक्सरे हुआ

झांसी जनपद से खनन माफियाओं की दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ककरबई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान को खनन माफियाओं का विरोध भारी पड़ गया। जबरन खेत से निकाल रहे थे डंपर। विरोध करना भारी पड़ गया। खनन माफियाओं ने उन्हें जमकर पीटा। घायल अवस्था में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये है पूरा मामला

कचीर गांव के रहने वाले मुन्ना लाल का आरोप है कि जब वे अपने खेत पर पहुंचे तो उन्हें एलएनटी चलती हुई मिली। खनन माफिया मुन्ना लाल के खेत से रास्ता बना रहे थे। विरोध करने पर एलएनटी पर बैठे तेजप्रताप, सोनू, सेलू और छोटू नीचे उतर कर आए और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद भी मुन्नालाल विरोध करते रहे तो खनन माफियाओं ने उनकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।


बीच-बचाव के बाद तोड़ दी टांग

शाम को जब खनन माफिया मुन्नालाल को पीट रहे थे। उस दौरान गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया। इसके बाद मुन्नालाल अपने खेत पर जा कर सो गए। रात तकरीबन 11 बजे दोबारा माफिया खेत पर पहुंचे और मुन्ना लाल की जमकर पिटाई कर दी।


घुटने की टूट गई हड्डी

पीड़ित की पत्नी का कहना है कि चार खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में मेरे पति की जमकर पिटाई की। उनके सिर पर चोट आई और घुटने की हड्डी टूट गई।