25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: MP विधानसभा इलेक्शन में झांसी के MLA निभाएंगे बड़ी भूमिका, BJP ने यूपी के विधायकों को बनाया प्रभारी

Jhansi News: झांसी के विधायकों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की मिली जिम्मेदारी, विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया। झांसी के पास स्थित निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी व ग्वालियर जिलों के विधानसभा के भी प्रभारी घोषित, क्षेत्र में सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा।

2 min read
Google source verification
a3

फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।

Jhansi News: मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा व कांग्रेस में राजनीतिक बढ़त लेने की होड़ लगी है। चुनावी घोषणाओं के बाद अब टिकट वितरण में भी भाजपा ने बढ़त लेने की कोशिश की है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के लगभग 3 माह पहले ही बीते रोज भाजपा ने पिछली बार हारी और कमजोर समझी जाने वाली 39 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। आज भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर उत्तर प्रदेश के विधायकों को प्रभारी बनाया है।

झांसी के 3 विधायक होंगे शामिल

भाजपा ने मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड के साथ अन्य सीट पर उत्तर प्रदेश के विधायकों को प्रभारी बनाया है। इसके तहत झांसी जनपद के भाजपा के सभी 3 विधायकों के साथ ललितपुर विधायक को भी इस सूची में शामिल कर विधानसभा आवंटित कर दी है। सभी विधायकों से अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर सर्वेक्षण कर रिपोर्ट मांगी है। इस सूची में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को सतना, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत को शिवपुरी जिले की पिछोर, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को कोलारस का प्रभारी बनाया है। साथ ही विधान परिषद सदस्य डॉ. बाबूलाल तिवारी को सीधी जनपद के सीधी विधानसभा, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन को राजगढ़ जनपद के नरसिंहगढ़ विधानसभा का प्रभार दिया है। इधर, दतिया, टीकमगढ व निवाड़ी जिले की विधानसभा के लिए भी उत्तर प्रदेश के विधायकों को प्रभारी बनाया गया है। इसके चलते रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड को दतिया जिले की सेंवढ़ा, खजनी विधायक श्रीराम चौहान को भाण्डेर तथा नागेन्द्र सिंह राठौर को दतिया विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।


इन्हें भी मिली जिम्मेदारी

चकिया विधायक कैलाश खारवार को शिवपुरी जिले के करैरा, करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद को पोहरी, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को शिवपुरी, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद को टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़, पनियारा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह सैंथवार को जतारा, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य को पृथ्वीपुर, महेंद्र सिंह खड़गवंशी को निवाड़ी कैलाश राजपूत को खरगापुर का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही विधायक दुद्धी रामदुलार गोंड को डबरा, रामपुर विधायक आकाश सक्सेना को ग्वालियर ग्रामीण, सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह को ग्वालियर पूर्व, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा को ग्वालियर दक्षिण, राठ विधायक मनीषा अनुरागी को गुना जनपद के चचौड़ा, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा को अशोक नगर, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी को रीवा जिले के सेमरिया का प्रभार सौंपा गया है।