
लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी का विजयी दौर, राजीव सिंह पारीछा का इंटरव्यू।
लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने विधानसभा को लोकसभा का 'सेमीफाइनल' कहा, और चार में से तीन राज्यों में जीत हासिल की है। झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को एमपी के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया था। इस सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह यादव ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के बैजनाथ यादव को 50973 से ज्यादा वोट से हरा दिया है। MP असेंबली इलेक्शन में उनके द्वारा बनाई गई रणनीति पर “यूपी पत्रिका” की टीम ने राजीव सिंह पारीछा का इंटरव्यू किया है।
यूपी, एमपी और गुजरात के विधायकों को मिली थी जिम्मेदारी
विधायक राजीव सिंह के मुताबिक, “एमपी असेंबली इलेक्शन के दौरान यूपी, बिहार और गुजरात के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें भी शिवपुरी की कोलारस सीट की जिम्मेदारी मिली थी।”
2024 में सभी पार्टियां मिलकर भी 100 सीटें नहीं जीत पाएगी
“विपक्षी दल लगातार गलती करके कमजोर हो रहे हैं। राजीव सिंह आगे कहते हैं कि सरकार के दो पहलू होते हैं, एक पक्ष और दूसरा विपक्ष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत रहे, लेकिन विपक्ष लगातार ऐसी गलतियां करता है कि वह कमजोर होता जा रहा है। 2024 में सभी पार्टियां मिलकर भी चुनाव लड़ेंगी, तब भी वे 100 सीटें नहीं जीत पाएंगी।"
झांसी के लोगों के बीच मोदी और योगी का प्रभाव
विधायक राजीव सिंह का कहना है, “झांसी और बबीना की जनता के मन में सिर्फ मोदी और योगी हैं। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से जिस प्रत्याशी को टिकट मिलेगा, वह 5 लाख वोटों से चुनाव जीतेगा। यूपी में डबल इंजन की सरकार है। सिर्फ मोदी और योगी के चेहरे पर बीजेपी को चुनाव लड़ना है।"
यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 सीटें
राजीव सिंह यूपी में लोकसभा 2024 के चुनाव की 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती भी चुनाव हार जाएंगी।
Published on:
06 Dec 2023 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
