
विधायक रवि शर्मा की लोकायुक्त से अमित कुमार ने शिकायत की है।
Jhansi News : रवि शर्मा झांसी की सदर सीट पर लगातार तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले विधायक है। अब उनके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। उनकी MLA निधि दुरुपयोग को लेकर लोकायुक्त से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पालर गांव के रहने वाले अमित कुमार उर्फ महाराज पालर है। सेक्रेटरी ऑफ लोकायुक्त ऑर्गनाइजेशन अनिल कुमार ने इस मामले को लेकर रवि शर्मा को एक लेटर लिखा है। उनसे 15 जून तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है। फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में विधायक या पार्टी के कोई बड़े नेता का ऑफीसिलय पक्ष नहीं आया है।
लोकायुक्त को दिए गए दस्तावेज
सदर विधायक रवि शर्मा की शिकायत से संबंधित कई दस्तावेज भी लोकायुक्त संगठन को सौंपे गए है। शिकायतकर्ता अमित कुमार ने विधायक निधि के दुरुपयोग के अलावा भी कई और आरोप लगाए हैं।
फार्म हाउस में कराया सड़क निर्माण
शिकायतकर्ता अमित कुमार के मुताबिक, सदर विधायक रवि शर्मा ने MLA निधि से अपने फार्म हाउस में सड़क का निर्माण करवाया है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप एवं अन्य कार्य करवाए हैं।
साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त संगठन पूरे कागजात की पड़ताल कर रहा है। यदि साक्ष्य सही पाए जाते हैं तो विधायक के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।
Published on:
23 May 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
