20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC Election Result 2020 : सपा के मानसिंह यादव ने 1357 से हासिल की जीत, मतगणना के दौरान हुआ हंगामा

- मतगणना के दौरान भाजपा के दो विधायकों ने किया हंगामा, पुलिस से छीनी लाठियां

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Neeraj Patel

Dec 04, 2020

1_8.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

झांसी. बुन्देलखंड के झांसी-प्रयागराज खंड के स्नातक एमएलसी पद पर वर्षों से कब्जा दबाए डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को शिकस्त देकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मानसिंह यादव 1357 से विजयी हुए हैं। झांसी में स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान शुक्रवार को बवाल हो गया। प्रथम वरीयता के बाद सेकेंड वरीयता में भी सपा प्रत्याशी मान सिंह के आगे रहने के बीच भाजपा के दो विधायक मतगणना स्थल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भिड़ गए। पुलिस वालों का ही डंडा छीनकर हमला कर दिया।

पहली वरीता में सपा प्रत्याशी करीब ढाई हजार वोटों से आगे रहे, इसके बाद द्वतीय वरीयता की गिनती शुरू हुई तो उसमें भी करीब दो हजार वोटों से आगे हो गए। यह खबर मतगणना स्थल के बाहर पहुंची तो भाजपा के सदर व बबीना विधायक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें मतगणना स्थल में अंदर जाने से रोका जिस पर झड़प हो गई।

इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, इससे आक्रोशित दोनों विधायक बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ देर बाद चंद लोगों के साथ विधायकों को अंदर जाने दिया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया गया। बाहर कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जानकारी होने पर सपा नेता भी वहां पहुंच गए और वह भी भाजपा के खिलाफ धरने पर बैठ गए, उन्होंने पुलिस प्रशासन के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बवाल से मतगणना प्रभावित हुई जिसके बाद राउंडवार घोषणा रोक दी गई।