Jhansi News : अब मॉडल स्कूल की स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे। डायनिंग टेबल पर मिलेगा मध्याह्न भोजन। हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे 5 मॉडल कम्पोजिट विद्यालय। बच्चों को मिलेंगी कई सुविधाएं।
Jhansi News : जमीन पर घिसी-पिटी फट्टी, बदरंग दीवारें और बारिश में टप टप टपकती छत-सरकारी स्कूलों की यह छवि अब पुरानी हो गई है। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन आने लगा है। स्मार्ट सिटी से महानगर के कई विद्यालयों की सूरत बदलने के बाद सरकार अब गांवों में स्मार्ट स्कूल की परिकल्पना को जमीन पर उतारने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में 5-5 मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बनाने की तैयारी है, जिसमें स्मार्ट क्लास होंगी तो बच्चे कुर्सी- टेबल पर बैठकर पढ़ेंगे तो मिड-डे मील भी डायनिंग टेबल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
हर ब्लाक में मॉडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे
सरकारी स्कूलों के माथे पर बदहाली का मानों ठप्पा लग गया है । यहां व्यवस्थाओं का अभाव तो रहता ही है, शिक्षण कार्य पर भी सवाल उठते हैं, लेकिन सरकार अब सरकारी विद्यालयों को लेकर उपजे इस मिथक को तोड़ने की कोशिश में जुट गई है। झांसी की बात करें तो यहां स्मार्ट सिटी योजना से महानगर के कई सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है, जबकि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 5-मॉडल कम्पोजिट स्कूल बनाए जाएंगे।
बैठ सकेंगे 450 बच्चे
इन विद्यालयों में प्री- प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के लगभग 450 बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 5 कमरों का एक अभ्युदय ब्लॉक बनाया जाएगा। स्मार्ट क्लास में ऑडियो व वीडियो के माध्यम से बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा। मध्याह्न भोजन के लिए बच्चों के लिए डायनिंग टेबल, कम्प्यूटर लैब और शिक्षकों को बैठने के लिए स्टाफ रूम भी बनाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश दिए हैं कि यह विद्यालय दूसरे विद्यालयों के लिए आदर्श बनेंगे। इन विद्यालयों में खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। साथ ही ओपन जिम व खेल मैदान भी बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद में 5 मॉडल कम्पोजिट स्कूल का चयन करने को कहा है।
3 जुलाई से चलेगा अभियान
माध्यमिक विद्यालयों में आज से चलेगा नामांकन अभियान गर्मी की छुट्टी के बाद यूपी बोर्ड से सम्बद्ध जनपद के 34 राजकीय, 48 सहायता प्राप्त व 150 वित्तविहीन विद्यालय 1 जुलाई से खुल गए, लेकिन शनिवार के चलते बच्चे कम ही स्कूल आए। अब विद्यालयों में सोमवार से रौनक लौटेगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने 3 से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए कहा है।