
यूपी के झांसी में मंगलवार को होगी अच्छी बारिश।
Weather Update: यूपी समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जमकर बारिश हुई। वहीं, झांसी में तेज धूप निकली रही। सोमवार, मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किए हैं। झांसी में 21 अगस्त को छिटपुट बारिश हो सकती है और 22 अगस्त को अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। फिलहाल सोमवार को यूपी के कई जनपदों में मूसलाधार बारिश होगी।
दोपहर होगी हल्की बारिश
झांसी में सोमवार को सुबह 8 बजे उत्तर पश्चिम से 1.7 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूरे दिन भर हवा की स्पीड कम रहेगी। सुबह आसमान में छिछले बादल छाए रहेंगे। दोपहर 1 बजे हवाओं का रुख बदलेगा और पूर्व की दिशा से चलना शुरू होगी। इसी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। शाम को एक बार फिर हवाओं का रुख बदल जाएगा और दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलने लगेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगा।
उमस भरी गर्मी रहेगी
झांसी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से लोगों को दिन भर उमस भरी गर्मी सताएगी।
Published on:
21 Aug 2023 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
