23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को लेने नहीं आया हेलीकॉप्टर, 3 जनसभाएं निरस्त

MP Election 2023: एमपी असेंबली इलेक्शन में जनसभाएं करने के लिए झांसी पहुंचे थे केशव प्रसाद मौर्य। झांसी से उन्हें हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश पहुंचना था। लेकिन ग्वालियर से जो हेलीकॉप्टर झांसी के लिए उड़ान भरने वाला था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते उनकी तीन जनसभाएं निरस्त हो गईं।

2 min read
Google source verification
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya reached Jhansi

झांसी पुलिस लाइन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा का रंग घोलने को उतरी भगवा ब्रिगेड का बड़े सिपहसालार आज झांसी में ही अटक कर रह गये। मध्य प्रदेश की बुन्देली बेल्ट की 5 विधानसभाओं में सभा करने को निकले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी तो पहुंच गए, लेकिन यहां पार्टी का विमान नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्हें 3 विधानसभा क्षेत्र की सभाएं निरस्त करनी पड़ गईं । दो घण्टे तक प्रतीक्षा के बाद वह सड़क मार्ग से निवाडी व ग्वालियर की सभा में ही शामिल हो सके।


झांसी पुलिस लाइन में करते रहे इंतजार

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। कई बड़े नेताओं को यहां प्रचार की कमान सौंपी गई है। मंगलवार को उप-मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य को छतरपुर की महाराजपुर, शिवपुरी के साथ इसी जनपद की कोलारस, निवाड़ी व ग्वालियर ग्रामीण में जनसभाएं करनी थीं। तय कार्यक्रम के अनुसार राजकीय विमान से वह झांसी पुलिस लाइन पहुंच गए। यहां ग्वालियर से दूसरा विमान आना था, जिसमें सवार होकर उन्हें जनसभाओं के लिए मध्य प्रदेश जाना था, लेकिन यह विमान ग्वालियर से उड़ान नहीं भर पाया। उप मुख्यमन्त्री झांसी पुलिस लाइन में प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन फिर जानकारी मिली कि पार्टी का हेलिकॉप्टर खराब हो गया है, जिसके बाद उन्हें महाराजपुर, शिवपुरी व कोलारस की सभाएं निरस्त करनी पड़ीं और वह सड़क मार्ग से निवाड़ी पहुंचे। यहां सभा को सम्बोधित करने के बाद वह ग्वालियर ग्रामीण की जनसभा में पहुंचे।


खल गई एयरपोर्ट की कमी

मध्य प्रदेश की चुनावी सभा में शामिल होने के लिए झांसी पुलिस लाइन पहुंचे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आज झांसी में एयरपोर्ट की कमी काफी खली। ग्वालियर से जब उनका विमान उड़ान नहीं भर पाया तो केशव ने पुलिस लाइन में जिलाधिकारी अविनाश कुमार से एयरपोर्ट को लेकर चल रही कार्यवाही की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा सर्वे किया जाना है, जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।