scriptJhansi News : मंच से मेयर हाउस टैक्स माफ करने का वादा कर रहे थे, नगर निगम चिपका रहा था कुर्की का नोटिस | Municipal corporation was pasting notice promising to waive house tax | Patrika News
झांसी

Jhansi News : मंच से मेयर हाउस टैक्स माफ करने का वादा कर रहे थे, नगर निगम चिपका रहा था कुर्की का नोटिस

Jhansi News : शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ जहाँ महापौर बिहारी लाल आर्य दावा कर रहे थे कि वाहनों के चालान माफ होगा, शासन से वार्ता हो गयी है। वहीं, बाहर लगी बेरिकेडिंग के पास यातायात व पुलिस विभाग के सिपाही वाहनों का चालान काटने में लगे थे।

झांसीMay 27, 2023 / 10:52 am

Ramnaresh Yadav

a5

सपथ ग्रहण के दौरान मंच पर झांसी मेयर बिहारी लाल आर्य।

Jhansi News : नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर बिहारी लाल आर्य जब गृहकर माफी को लेकर दावे कर रहे थे, तभी नगर निगम की टीम बड़े गृहकर बकायेदारों पर शिकंजा कस रही थी। अधिकारियों ने ऐसे बकाएदारों के कुर्की आदेश जारी किए हैं, जो सालों से गृहकर जमा नहीं कर रहे हैं। नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने गृहकर के बड़े बकायेदारों से हर हाल में गृह कर की वसूली करने के निर्देश दिये है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी धीरेंद्र मोहन कटियार ने बताया है कि बड़े बकायेदारों ने 20 वर्ष से कोई गृहकर जमा नहीं किया है।
9.89 लाख है बकाया

इन संस्थाओं ने वर्ष 2002-03 से लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कोई गृहकर जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद इंस्टीट्यूट के संचालक उदित नारायण कोहली ने झोकन बाग स्थित भवन संख्या 604 (यूनिक आईडी संख्या 1050917) के वार्षिक मूल्यांकन 5.22 लाख विगत वर्षों में नहीं दिया गया। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 तक इस भवन पर 9.89 लाख बकाया है।

संस्थाओं को भेजा जा चुका है डिमांड नोटिस

इन संस्थाओं को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब नगर निगम ने वसूली कार्यवाही तेज करते हुए धारा 503, 506, 507 व 512 के अन्तर्गत डिमांड नोटिस भेजे हैं। तय अवधि में भुगतान नहीं होने पर इन संस्थाओं का बैंक खाता कुर्क (अटैचमेंट) करने व अचल सम्पत्ति का विक्रय कर वसूली करने की कार्यवाही की जाएगी। उधर, जर्मनी अस्पताल ने भी शेष बकाया धनराशि चुकता कर दी है, जिससे विभाग को 1.38 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है।

Hindi News / Jhansi / Jhansi News : मंच से मेयर हाउस टैक्स माफ करने का वादा कर रहे थे, नगर निगम चिपका रहा था कुर्की का नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो