संस्थाओं को भेजा जा चुका है डिमांड नोटिस इन संस्थाओं को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब नगर निगम ने वसूली कार्यवाही तेज करते हुए धारा 503, 506, 507 व 512 के अन्तर्गत डिमांड नोटिस भेजे हैं। तय अवधि में भुगतान नहीं होने पर इन संस्थाओं का बैंक खाता कुर्क (अटैचमेंट) करने व अचल सम्पत्ति का विक्रय कर वसूली करने की कार्यवाही की जाएगी। उधर, जर्मनी अस्पताल ने भी शेष बकाया धनराशि चुकता कर दी है, जिससे विभाग को 1.38 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है।