23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां वोट डालने से पहले पानी के लिए लाइन में दिखीं महिलाएं

नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बुंदेलखंड में कुछ अलग तरह की तस्वीरें भी देखने को मिलीं।

2 min read
Google source verification
bundelkhand news

झांसी. नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बुंदेलखंड में कुछ अलग तरह की तस्वीरें भी देखने को मिलीं। सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में शुरुआती समय में पोलिंग बूथों पर सन्नाटा दिखा तो दूसरी ओर लोग पानी भरने के लिए कतारों में लगे दिखाई दिए। समय के साथ पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ बढ़ी और मतदान का प्रतिशत बढ़ा। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए लोगों ने वोटिंग के तीसरे चरण में वोट डाले।

वोटिंग में अव्वल रहता है बुंदेलखंड

आमतौर पर सभी चुनावों में वोटिंग प्रतिशत के मामले में बुंदेलखंड के जनपद अव्वल रहते हैं। समस्याओं से घिरे इस क्षेत्र के लोगों ने हमेशा ही चुनावों में जागरूकता दिखाई है। इन सबके बीच बुंदेलखंड की समस्याएं सभी राजनीतिक दलों को आईना भी दिखाती रही हैं। बुंदेलखंड में मतदान के दिन कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं, जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। झांसी के रानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर सन्नाटा दिखा। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में महिलाएं पानी भरने के लिए लाइन में लगी दिखाई दीं। पानी की व्यवस्था करने के बाद महिलाओं ने भी मतदान केंद्रों की ओर रुख किया और अपनी भागीदारी दिखाई। इस तरह की तस्वीरें जनपद के कई हिस्सों में देखने को मिली।

जलसंकट से प्रभावित है कई क्षेत्र

झांसी के कई क्षेत्र जल संकट से प्रभावित हैं। रानीपुर क्षेत्र झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र का हिस्सा हैं। वर्तमान में मऊरानीपुर विधान सभा सीट पर भाजपा के बिहारी लाल आर्य विधायक हैं जबकि इससे पूर्व सपा की डाक्टर रश्मि आर्य विधायक थीं। देश के सर्वाधिक जलसंकट वाले क्षेत्रों में मऊरानीपुर का यह क्षेत्र शामिल रहा है। इस क्षेत्र के जल संकट को दूर करने के लिए कई तरह के प्रयास हुए लेकिन लोगों को समस्या से निजात नहीं मिली। लोग राजनेताओं पर हमेशा ही जलसंकट के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाते रहे। अब एक बार फिर चुनावी मौसम में समस्याओं के बीच लोगों ने वोट डालकर उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में उनकी समस्याओं का हल निकलेगा।