
पुलिस गिरफ्त में नटवरलाल।
Jhansi News : व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी कर कई व्यापारियों से रुपए ऐंठ कर एक परिवार भाग गया। पीड़ितों ने उधार दिए रुपए वापस मांगे, तो उनको रुपए की जगह जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
ये है पूरा मामला
झांसी के थाना सीपरी बाजार पुलिस में सीपी मिशन कंपाउंड निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल 'बाबा' के साथ ही अन्य व्यापारियों ने मुकदमा दर्ज कराया था कि सीपी मिशन कंपाउंड, जल संस्थान कार्यालय के सामने निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल उसके पुत्र योगेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पत्नी द्रोपदी अग्रवाल व मऊरानीपुर के मोहल्ला अलयाई निवासी मनोज कुमार अग्रवाल व रामजी अग्रवाल ने व्यापार के नाम पर उनसे लाखों रुपए उधार लिए थे। इनके अलावा भी कई व्यापारियों से करोड़ों रुपए ले रखा है।
लिखापढ़ी में दिए थे रुपए
कई व्यापारियों ने आरटीजीएस, बैंक चेक व स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी करके पैसे दिए थे। वादे के मुताबिक तय अवधि बीतने पर उन्होंने रुपए वापस मांगे, तो आरोपी टालते रहे। आरोपी ने रुपए वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और फिर परिवार समेत अचानक गायब हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी ओमप्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध गैंग्स्टर ऐक्ट की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
27 Jun 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
