
नौतपा का तूफान: सूर्य 9 दिनों तक बरसाएंगे आग, तेज हवाओं का भी अलर्ट
गर्मी का प्रचंड रूप अब और तीखा होने वाला है। 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में सूर्य अपना तेवर दिखाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार नौतपा में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 2 जून तक यह तीव्र गर्मी का दौर जारी रह सकता है।
ज्योतिषाचार्य शान्तनु पाण्डेय और रमाकान्त शास्त्री के अनुसार, ज्येष्ठ मास में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और 15 दिन तक इसी नक्षत्र में भ्रमण करते हुए मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब इन 15 दिनों में से शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे पास रहता है, जिसके कारण धरती तपने लगती है और तीव्र गर्मी का अनुभव होता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि यदि नौतपा में बारिश नहीं होती है तो मॉनसून अच्छा आता है। मौसम विभाग के अनुसार भी इस बार नौतपा में बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
25 May 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
