16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी, 300 रुपये का था विवाद

झांसी, उत्तर प्रदेश: घटना में एक भतीजे ने अपने चाचा को 300 रुपये के विवाद में हत्या कर दी। पुलिस उनकी तलाश में है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
SP Dehat Gopinath Soni giving information about the case

मामले की जानकारी देते एसपी देहात गोपीनाथ सोनी।

Jhansi, Uttar Pradesh: झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव में शुक्रवार रात को एक भयानक घटना घटी। 300 रुपये के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

ये है पूरा मामला

पनारी गांव निवासी बादाम सिंह (45) शुक्रवार को अपने दो भतीजों समेत गांव से कुछ मजदूरों को लेकर फसल की कटाई के लिए गए थे। शाम को सभी वापस लौटे और बादाम ने सभी को मजदूरी दे दी, लेकिन अपने भतीजों को 300 रुपये कम दे दिए। भतीजों ने पूरा पैसा देने की मांग की, लेकिन बादाम ने बाद में देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर भतीजे ने बादाम का गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।

परिवार में मचा कोहराम

बादाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बादाम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस की कार्रवाई

वहीं, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया है कि पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।