21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए हज कमेटी की नई गाइडलाइन: बच्चों के लिए ढीली करनी होगी जेब, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

हज कमेटी की नई गाइडलाइन के अनुसार आजमीन अपने बच्चों को हज पर साथ ले सकते हैं, लेकिन ढीली जेब से। हज पर जाने वाले 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा किराया। हवाई किराए में भी अदा करना होगा 10 फीसदी। बच्चों का बड़ों के बराबर हज का कुल खर्च भी चुकाना होगा। 20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन।

3 min read
Google source verification
Know the new guidelines of Haj Committee: You will have to shell out money for children, this is the last date for application

हज कमेटी की नई गाइडलाइन में बच्चों के लिए ढीली करनी होगी जेब - फोटो : सोशल मीडिया

हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन (हज यात्री) इस बार अपने बच्चों को भी हज पर ले जा सकेंगे। लेकिन, उनको अधिक जेब ढीली करनी होगी। आजमीन को अपने 2 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चे का हवाई किराये का 10 फीसद और 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चों का अपने बराबर हज खर्च जमा करना होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वयस्क के बराबर माना गया है। हज पर जाने के आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।


आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय है

बीते साल सऊदी अरब सरकार के निर्णय के बाद हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज आवेदन की प्रक्रिया के बीच ही नया सर्कुलर जारी कर शून्य से लेकर 12 साल तक के बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद हज के लिये बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिये गये थे। इस बार हज के लिये 4 दिसंबर से हज कमेटी की वेबसाइट www. hajcommittee.gov.in और हज सुविधा ऐप पर ऑनलाइन आवेदन किये गये थे। गाइडलाइन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय है।

31 जनवरी 2025 तक वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए

हज गाइडलाइन के मुताबिक इस बार माता-पिता को अपने साथ बच्चों को भी ले जाने की अनुमति रहेगी। हालांकि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से हवाई किराये का 10 प्रतिशत लिया जाएगा, जबकि 2 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के बच्चों का बड़ों के बराबर हज का कुल खर्च जमा करना होगा। बीते साल हज यात्रियों से लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये हज खर्च लिया गया था। इसमें हवाई किराया लगभग 1 लाख रुपये शामिल था। बताया कि हज यात्रा-2024 के लिए इस बार एक परिवार के 5 लोग तक एक ग्रुप में हज यात्रा पर जाने का प्रावधान किया है। इसके लिए आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं और 20 दिसम्बर तक होंगे। हज यात्रा 2024 के लिए 31 जनवरी 2025 तक वैधता वाला पासपोर्ट पर ही हज यात्रा का आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं और 20 दिसम्बर तक होंगे। हज यात्रा 2024 के लिए 31 जनवरी 2025 तक वैधता वाला पासपोर्ट पर ही हज यात्रा का आवेदन भरा जा सकेगा। ऑनलाइन फॉर्म एवं चालान फ्री में भरे जाएंगे। इस बार हज सुविधा ऐप के जरिए भी हज फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक उम्र के यात्री लॉटरी के बिना ही चुने जाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि 3 दिसंबर 2023 तक आवेदक की आयु 70 वर्ष की हो जानी चाहिए। इस वर्ष भी हर हज यात्री को कोरोना की दोनों वैक्सीन के सर्टिफिकेट देने होंगे।

आवेदन में यह देना होगा

आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन की दो खुराक का सर्टिफिकेट एक ग्रुप लीडर के बैंक खाते का कैंसिल चेक देना होगा।


दो तरह से जाते हैं हज

हज यात्री दो तरह से हज जाते हैं - एक हज कमेटी की मदद से और दूसरा प्राइवेट टूर के जरिए। इस साल जून तक एक नियम के अनुसार 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से गए थे। इसके अलावा 20 फीसदी लोग प्राइवेट टूर से सऊदी गए थे।


यह आता है खर्च

जब हज यात्रा पर जाते हैं, तो इस पूरी यात्रा में 40 दिन लगते है। इसमें 10 दिन मदीना में रहना पड़ता है और उसके बाद अलग- अलग दिन परम्पराओं का पालन किया जाता है। हज कमेटी के खर्च के अनुसार हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग खर्च आता है। वैसे औसत के हिसाब से हज यात्रा के लिए 3 से 3.5 लाख रुपए देने पड़ते है। और यदि प्राइवेट तरीके से जाते हैं, तो उनका 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है।

इनका कहना

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद तारिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की गाइडलाइन आयी है, जिसको लेकर निर्देश दिये हैं। हज कमेटी की वेबसाइट व हज सुविधा ऐप ऑनलाइन पर आवेदन 20 दिसंबर तक मांगे हैं। बच्चे जिनकी आयु अंतिम वापसी उड़ान तक 2 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम एक कवर के साथ 2 आवेदन कर सकते हैं। उनको हवाई जहाज के किराए का 10 प्रतिशत - जमा करना होगा। 2 वर्ष से अधिक के बच्चों को वयस्क के बराबर - धनराशि जमा करना होगा। हज जायरीनों को अपनी उड़ान स्थल के सम्बन्ध में वरीयता के आधार पर दो विकल्प चयन का अधिकार है।