हाथ के उखड़े थे दो नाखून रात को पति अशोक ने पुत्री दिव्या से गोदरेज की चाबी मांगी, जिस पर उसने देने से मना कर दिया। इस पर अशोक ने उसको बहुत पीटा। नातिन ने विरोध किया तो उसको पीटकर कमरे से बाहर निकाल दिया। वह भागते हुए रिश्तेदारी में पहुंची। वहां से भाई और रिश्तेदार आए तो कमरा बन्द था। पुत्र और रिश्तेदारों ने किसी तरह से दरवाजा खुलवाया तो ससुराल वाले धक्का देकर भाग गए। पुत्री बेसुध पड़ी थी, जबकि उसके एक हाथ के दो नाखून भी उखाड़े गए थे। पिता ग्यासी ने बताया कि घायल पुत्री को उपचार के लिए मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनका आरोप है कि मारपीट के दौरान ससुराल वालों ने ही जहर पिलाकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी साफ पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष ने तहरीर दी है। जिसमें जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। उसके अनुसार ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।