26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बबीना ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, शक्ति परीक्षण के लिए बीडीसी की तलाश शुरू, 13 को होगा सत्यापन

झांसी के बबीना ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। अब 13 सितंबर को इसका शक्ति परीक्षण होना है। जिसके लिए बीडीसी तलाशे जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
a1

बबीना ब्लाक प्रमुख बबीता यादव की शपथ ग्रहण के दौरान फाइल फोटो।

बबीना ब्लॉक प्रमुख बबीता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए सत्ता पक्ष ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। अविश्वास प्रस्ताव के परीक्षण के लिए 13 अक्टूबर को बैठक बुलायी गयी है। इसके पहले ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के प्रयास तेज हो गये हैं। इस बीच, रक्सा क्षेत्र के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के कथित तौर पर अपहरण के प्रयास ने पूरे मामले को लोगों को सामने ला दिया है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तमाम प्रयास के बाद भी बबीना ब्लॉक में भाजपा को सफलता नहीं मिल पायी थी। यहां विरोधी खेमे से बबीता ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही बबीना ब्लॉक प्रमुख को घेरने के प्रयास चलते रहे। इस बीच, बीते दिनों बबीना ब्लॉक प्रमुख व उनके पति पर मुकदमे दर्ज किए गए। अब 13 अक्टूबर को होने वाली बबीना ब्लॉक की बैठक में अध्यक्ष को शामिल नहीं होने देने तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के प्रयास चल निकले हैं।


बीड़ीसी के अपहरण की करी गई कोशिश

इस पूरी प्रक्रिया में अति उत्साह में भाजपा के ही एक समर्थक बीडीसी मोहित गुप्ता के अपहरण की बीती रात कोशिश की गयी। लोगों ने अपहरण करने आए एक व्यक्ति को पकड़ लिया, तो कुछ गायब हो गए। इससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने की योजना सबके सामने आ गयी। हालांकि अभी तक ब्लॉक प्रमुख को लेकर किसी राजनीतिक दल ने पत्ते नहीं खोले हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सामने आए विरोधी दल के नेता भी गायब हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।


अभी भी संख्या नहीं हो पा रही पूरी

बबीना ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए अभी भी संख्या पूरी नहीं हो पायी है। कई बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन तो कर दिया है, लेकिन फिर भी संशय की स्थिति है। और सत्ताधारी दल इसको लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो जाना चाहता है। इसलिए बीडीसी को एक साथ बिठाया जा रहा है। रक्सा में सामने आया विवाद इसी कड़ी का हिस्सा बन गया है।