
शुक्रवार से शुरू हो जाएगा कंप्यूटर से मिलने वाली रिपोर्ट का काम।
Jhansi News : चिकित्सकों की अस्पष्ट और आड़ी-तिरछी राइटिंग में अब हत्या व आत्महत्या की मिस्ट्री उलझ नहीं पाएगी। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब हाथ से लिखकर नहीं बनाई जाएगी बल्कि कंप्यूटर से बनेगी जो पूरी तरह से स्पष्ट और पठनीय होगी। गुरुवार से यहां कम्प्यूटर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
न्यायालय में रिपोर्ट के आधार पर सुनाई जाती है सजा
मुकदमे का फैसला सुनाने में मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम भूमिका अदा करती हैं। न्यायालय इस रिपोर्ट के आधार पर ही सजा सुनाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ चिकित्सकों की राइटिंग इतनी ज्यादा अस्पष्ट होती है, जिसे आसानी से नहीं पढ़ा जा सकता है । इससे असमंजस की स्थिति बन जाती है। पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट को लेकर न्यायालय ने शासन को कंप्यूटर से टाइपिंग करके स्पष्ट रिपोर्ट बनाने की व्यवस्था के आदेश दिए थे। इस पर प्रमुख सचिव ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कंप्यूटर से रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए थे।
सभी व्यवस्था हो गई है
जिस पर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में कम्प्यूटर से रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया। पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेष कुमार गुप्ता व फार्मासिस्ट संजय राजपूत ने बताया कि विभाग ने लैपटॉप, प्रिंटर आदि की व्यवस्था कर ली है, जिससे आज से कंप्यूटर पर टाइपिंग कर रिपोर्ट बनायी जा रही है। जल्द ही यहां पर कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिया जाएगा, जिससे जल्दी रिपोर्ट बनने लगेगी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर टाइपिंग से रिपोर्ट को आसानी से पढ़ा जा सकता है।
Published on:
02 Jun 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
