Jhansi News: कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे पर बोला हमला, जमीन पर घसीट-घसीट कर नोंचा, देखें वीडियो
झांसी में पालतू कुत्ते द्वारा गाय के मासूम बछड़े को नोंच- नोंच कर जख्मी करने वाला मामला अभी सुखियों में था कि रविवार को फिर ऐसी ही घटना ने दहशत फैला दी। अबकी बार कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे को शिकार बना डाला। कुत्तों ने 7 साल के बच्चे को बेरहमी से जमीन पर घसीट-घसीट कर नोंच डाला, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों ने किसी तरह से बच्चे की जान बचाई। इसी सप्ताह कुत्तों के इस दूसरे हमले ने नगर निगम के तमाम अभियान व प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।