22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को होगी असुविधा, लंबे समय के लिए ग्वालियर-बरौनी मेल निरस्त

पहले अगस्त से सितंबर तक निरस्त रह चुकी है ग्वालियर बरौनी मेल एक बार फिर न चलने की तैयारी में है। इस ट्रेन को अक्टूबर महीने में लंबे समय के लिए निरस्त किया गया है। अब 11 से 19 और 12 से 20 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है ग्वालियर-बरौनी- ग्वालियर मेल।

2 min read
Google source verification
a1

ग्वालियर-बरौनी मेल।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ग्वालियर-बरौनी मेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बार फिर से निराश करने वाला फरमान जारी कर किया है। झांसी के लिए महत्वपूर्ण कही जाने वाली बरौनी मेल को एक बार फिर लम्बे समय के लिए रेल प्रशासन निरस्त करने जा रहा है। विकास कार्यों के चलते यह ट्रेन 9 दिन तक सेवाएं नहीं देगी। ऐसे में यदि आपने भी आगामी दिनों में बरौनी मेल से यात्रा करने की योजना बना ली है। तो एक बार यह समाचार जरूर पढ़ लें। दोनों ओर से बरौनी मेल को डेढ़ सप्ताह के लिए निरस्त किया गया है।


बनाया जा रहा है एप्रोन वॉशेबल

बीते माह सितम्बर में पहले वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर वॉशेबल एप्रोन बनाने को लेकर रेल प्रशासन ने कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया था। जिसका सीधा असर झांसी से गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व बरौनी के लिए ग्वालियर-बरौनी मेल से यात्रा करने वालों पर पड़ा था। वॉशेबल एप्रोन के चलते रेलवे ने ग्वालियर- बरौली मेल (11123) और बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) के संचालन में बदलाव करते हुए उसका मार्ग भी परिवर्तित कर दिया था।


एक महीने पहले हो चुकी निरस्त

यह ट्रेन 21 अगस्त से बीते माह 24 सितंबर तक एक माह से अधिक समय झांसी नहीं आई। ऐसे में सबसे अधिक नुकसान उन यात्रियों को उठाना पड़ा, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जाकर गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश सहित अन्य राज्य में रहकर काम करते हैं। इन यात्रियों के लिए झांसी से अपने गृहनगर जाना बरौनी मेल से आसान रहता है। अब ऐसे ही यात्रियों की परेशानी रेलवे ने फिर बढ़ा दी है। बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशन के बीच हुए रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब इस मार्ग पर रेल संचालन के लिए 7 से 15 अक्टूबर तक प्री- नॉन इण्टरलॉकिंग और 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते ही उक्त रूट की विभिन्न ट्रेन के साथ ही रेलवे ने 11 से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) और बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) का संचालन 12 से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगा।