24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव परिवार कॉलोनी के प्लॉट होंगे नीलाम, जेडीए करेगी बिजली का इंतजाम

झांसी विकास प्राधिकरण(JDA) शिव परिवार कॉलोनी के 17 प्लॉट को नीलाम करने जा रहा है। इससे जो धनराशि आएगी उससे वहां रहने वालों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi Development Authority

झांसी विकास प्राधिकरण करेगा 17 प्लाट नीलाम।

झांसी की शिव परिवार कॉलोनी में सपनों का आशियाना बनाने वाले लोगों की समस्याओं का अब अंत होने के संकेत मिले हैं। कॉलोनाइजर ने यहां न बिजली के खंभे लगाए और न ट्रांसफार्मर लगाया, जिससे लोगों को महंगी दर पर बिजली जलानी पड़ रही है, लेकिन इस समस्या का निदान करने के लिए जेडीए ने अब कॉलोनी के बंधक प्लॉट नीलाम करने की तैयारी की है। इससे मिलने वाला पैसा बिजली विभाग को दिया जाएगा, जिससे कॉलोनी में विद्युत की सुचारू व्यवस्था हो सकेगी। फिलहाल 17 प्लॉट नीलाम करने की तारीख तय कर दी गई है।


कॉलोनी में पहुंचेंगी मूलभूत सुविधाएं

पंचवटी में शिव परिवार आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण में ले-आउट पास कराने का आवेदन किया गया था। जेडीए ने इस शर्त पर ले आउट पास किया कि कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क, जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होंगी। इसके लिए कॉलोनी के 16 आवासीय एवं 1 कमर्शियल प्लॉट को जेडीए ने बंधक बना लिया तथा निर्देश दिए कि जब सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित हो जाएंगी तो बंधक प्लॉट्स कॉलोनाइजर्स के पक्ष में रिलीज कर दिए जाएंगे। कॉलोनी बनकर तैयार हो गयी, लेकिन वहां बिजली के इंतजाम नहीं किए गए। कॉलोनाइजर्स ने न तो खम्भे लगवाए न ट्रांसफार्मर लगवाया। इससे कॉल निवासियों को व्यावसायिक कनेक्शन लेना पड़े और कमर्शियल बिल चुकाना पड़ा। शिकायत मिलने पर जेडीए ने कॉलोनाइजर्स को नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।


17 प्लॉट की होगी नीलामी

जेडीए सचिव उपमा पाण्डेय ने बताया कि शिव परिवार कॉलनि के 17 प्लॉट्स की नीलामी 9 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलोनी स्थित पार्क में की जाएगी। नीलामी से प्राप्त राशि से कॉलोनी में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर स्थापित कर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।