23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : 5 साल से कर रहे थे इंतजार, अब पीएम आवास से मोह भंग, 100 लोगों ने वापस मांगा पैसा

Jhansi News : झांसी में 100 से ज्यादा लोगों का पीएम आवास से मोह भंग हो गया है। ये लोग 5 साल से इंतजार कर रहे थे। जबकि जेडीए का दावा है कि 15 अगस्त तक 500 लाभार्थियों को चाबी दे दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
a1

झांसी में बन रहे पीएम आवास से लोगों का मुंह भंग।

Jhansi News : 5 साल से अपना आशियाने का इन्तजार कर रहे 100 से अधिक गरीबों का अब प्रधानमंत्री आवास योजना से मोह भंग हो गया है। उन्होंने जेडीए से अपना पैसा वापस मांग लिया है। इधर, जेडीए ने भी आवास देने की तैयारी शुरू कर दी है। दावा है कि 15 अगस्त को 500 से अधिक लाभार्थियों को आवास की चाबी दे दी जाएगी। गरीबों को अपना घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। यह योजना दो तरह से संचालित हो रही है। जिन लाभार्थियों के पास अपनी जमीन है, उन्हें सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं, जबकि ऐसे लोग जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें निर्मित भवन देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 2 लाख रुपए लाभार्थी को जमा करने हैं।

बनाए जा रहे 3040 मकान

जेडीए द्वारा करारी, अम्बाबाय व सिमराहा में 3,040 मकान बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए हजारों लोगों ने आवेदन किए और प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की धनराशि जमा करा दी। जेडीए ने वर्ष 2022 में आवास देने का वादा किया, लेकिन कोविड के कारण धनराशि आने में देर हुई, जिससे गरीबों को आवास नहीं मिल सके, बल्कि वह कर्ज में और फंस गए। इस बीच 100 से अधिक लाभार्थियों ने अब योजना से मुंह मोड़ते हुए अपना पैसा वापस मांग लिया है। जेडीए का दावा है कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना का काम तेजी से कराया जा रहा है और 15 अगस्त तक 500 से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में आवास की चाबी दे दी जाएगी। बताया गया है कि करारी, अम्बावाय व सिमराहा में 2-2 ब्लॉक का काम अंतिम पड़ाव पर आ गया है।


15 अगस्त तक बट जाएंगी चाबी

जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव का कहना है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना का काम अब तेजी से कराया जा रहा है। 15 अगस्त तक हर योजना के 2-2 ब्लॉक का काम पूर्ण कराते हुए 500 से अधिक लाभार्थियों को अपने घर की चाबी दे दी जाएगी। कुछ लाभार्थियों ने व्यक्तिगत आवश्यकता पड़ने पर धनराशि वापस मांगी थी, जिन्हें पैसा लौटाया गया है।