21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस सतर्क, SSP ने दिए ये निर्देश, इस क्षेत्र की खुलेंगी दुकानें

त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने पर ज़ोर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिए निर्देश। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, ई-रिक्शा पर रोक, सेहरी के लिए दुकानें खुली रहेंगी।

2 min read
Google source verification
Giving instructions in the SSP meeting.

एसएसपी मीटिंग में निर्देश देते हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, धर्मगुरुओं और अन्य संबंधित अधिकारियों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु सुझाव दिए।
राजेश एस ने कहा कि पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी संपर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये।

महिला पुलिस के लिए उठी मांग

आचार्य हरिओम पाठक ने सिद्धेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान जलाभिषेक में दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या को नियंत्रित करने हेतु महिला पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

पुलिस कर्मी न चलाएं मोबाइल

पीयूष रावत ने नगर में ई-रिक्शा के कारण यातायात व्यवस्था के बिगड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि शिव बारात के दौरान अधिक समस्या होगी। इसलिए ई-रिक्शा का प्रवेश नगर में रोका जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिव बारात के दौरान पुलिस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मोबाइल के प्रयोग को भी रोके जाने का सुझाव दिया।

रोजा हो जाएंगे शुरू

याकूब अहमद मंसूरी ने 12 मार्च को रोजा प्रारंभ होने की संभावना की जानकारी देते हुए कहा कि ताराबी के दौरान मस्जिदों में भीड़ होने के कारण पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।

सेहरी के दौरान न हो दुकान बंद

मोहब्बत मुफ्ती साबिर शहर काजी ने सेहरी के लिए दुकानें खुली रहेंगी। पुलिस उन्हें बंद न कराए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ईदगाह में सफाई व्यवस्था पेयजल आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एडीएम ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित, पुरुषोत्तम स्वामी, विष्णु गोलवलकर, विनोद अवस्थी, मुकेश अग्रवाल, राजेश बिरथरे, रवीश त्रिपाठी, किल्पण,हाफिज़ मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इरफान, हाजी मोहम्मद शफीक अहमद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।