
महिलाओं को देखकर मन में आ जाता लालच और फिर मौका पाकर कर देते ये काम
झांसी। सोने के गहने पहने सज-संवरकर कार्यक्रमों में जाने वाली महिलाओं को देखकर इनके मन में लालच आ जाता। फिर वह उनका पीछा करने लगते और मौका पाकर झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन उड़ा ले जाते। इस तरह की स्थिति यहां पकड़े गए चार शातिर बदमाशों ने पुलिस को बताई। पकड़े गए चेन स्नेचरों में से एक मध्यप्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला है। इन चारों के पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इनके पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी गईं कई चेन बरामद की गई हैं।
ये है पुलिस का कहना
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक संजीव कुमार और उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा अपराधियों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि दूल्हा सैयद की मजार के पास एक व्यक्ति खड़ा है, जो चेन लूट करता है। वह अपने साथियों के इंतजार में खड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस जब वहां पहुंची, तब तक उसके तीन और साथी वहां पहुंच गए। इस पर पुलिस चारों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अनुज यादव पुत्र मंगल सिंह यादव निवासी ततेना थाना गोदर दतिया मध्यप्रदेश बताया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस और लूट की एक चेन का टुकड़ा बरामद हुआ। वहीं, दूसरे ने अपना नाम देवसिंह उर्फ दिलीप परिहार निवासी मैरी थाना नवाबाद बताया। तीसरे ने अपना नाम यदुवीर पुत्र राजू यादव निवासी हजरयाना बंगलाघाट झांसी बताया। इसके अलावा चौथे साथी ने अपना नाम आशू खान पुत्र इसरार खान निवासी बड़ागांव गेट अंदर बताया। इनके पास से डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसकी नंबर प्लेट पर महाकाल एम पी 32 एमएफ 0965 अंकित है।
ये है इनका कहना
इसके अलावा पकड़े गए चारों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इसी गाड़ी से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। इसके बाद सामान बेचकर सभी लोग मिलकर पैसों को आपस में बांट लेते थे।
ये हुई बरामदगी
-लूट की गई सोने की तीन चेन।
-घटना में प्रयुक्त डीलक्स मोटरसाइकिल।
-एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस।
-बिजली कैशियर की लूट संबंधित 24 हजार 500 रुपये।
Published on:
10 Aug 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
