
पूंछ पुलिस की गिरफ्त में जुआरी।
झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी नहर के किनारे झाड़ियों के बीच में ताश के पत्ते फेंक रहे थे। हार जीत की इस बाजी के बीच अचानक मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। और सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुछ नगद कैश भी बरामद हुआ है।
जुआरी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया है कि SSP झांसी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते एसआई सुजीत सिंह चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने जुआ खेले जाने की सूचना दी।
झाड़ी में छिपकर खेल रहे थे जुआ
मुखबिर की सूचना पर एसआई अपनी टीम को लेकर बताए गए स्थान के लिए रवाना हो गए। सेरसा के पास से गुजरने वाली नजर के पास पहुंचे तो उनकी लोकेशन बरोदा गांव की झाड़ियों में मिली। पुलिस टीम ने मौके से तीन जुआरी पकड़ लिए और थाने लेकर आए। मौके से कैश भी बरामद हुआ है।
Published on:
11 Dec 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
