20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआ के मैदान में अचानक पहुंची पुलिस: लग रही थी हार जीत की बाजी, पकड़े गए जुआरी

झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने दबिश देकर जुआरी गिरफ्तार किए हैं। सभी झाड़ियों के बीच में छिपकर जुआ खेल रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Police Bust High Stakes Gamblers Caught

पूंछ पुलिस की गिरफ्त में जुआरी।

झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी नहर के किनारे झाड़ियों के बीच में ताश के पत्ते फेंक रहे थे। हार जीत की इस बाजी के बीच अचानक मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। और सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुछ नगद कैश भी बरामद हुआ है।


जुआरी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया है कि SSP झांसी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते एसआई सुजीत सिंह चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने जुआ खेले जाने की सूचना दी।


झाड़ी में छिपकर खेल रहे थे जुआ

मुखबिर की सूचना पर एसआई अपनी टीम को लेकर बताए गए स्थान के लिए रवाना हो गए। सेरसा के पास से गुजरने वाली नजर के पास पहुंचे तो उनकी लोकेशन बरोदा गांव की झाड़ियों में मिली। पुलिस टीम ने मौके से तीन जुआरी पकड़ लिए और थाने लेकर आए। मौके से कैश भी बरामद हुआ है।