19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने फोन पर पुलिस को दी सूचना, अवैध पिस्टल के साथ पति गिरफ्तार, आरोपी निकला MLA का भाई

झांसी से एक हाईप्रोफाइल मामले सामने आया है। यहां मऊरानीपुर विधायक के भाई के घर से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

पत्नी ने फोन पर पुलिस को दी अवैध पिस्टल की सूचना।

झांसी से एक हाईप्रोफाइल मामले सामने आया है। यहां मऊरानीपुर विधायक के भाई के घर से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। पति के पास अवैध पिस्टल देख घबराई पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आकर पिस्टल सहित उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


ये है पूरा मामला

आरोपी मऊरानीपुर विधायक का भाई बताया जा रहा है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित महेन्द्रपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली सोनम सिंह ने यूपी 112 को सूचना देते हुए बताया कि उसकी शादी ग्वालियर (मप्र) निवासी अंकित वर्मा से हुई थी। उसका पति से कई दिनों से विवाद चल रहा है। सोनम ने बताया कि पति अंकित घर में सो रहे हैं और उनके पास एक पिस्टल है। सोनम का आरोप था कि पति अंकित पिस्टल से उसकी हत्या कर सकता है।


पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद

सूचना पाते ही यूपी 112 व चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड सुशील कुमार मौके पर पहुंच गए। घर में एक तख्त पर सो रहे युवक को जगाया तो उसने अपना नाम अंकित वर्मा बताया। पुलिस ने उसके पास ही रखी 7.65 बोर की एक अवैध पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद की गई पिस्टल अवैध है और उसका लाइसन्स अंकित के पास नहीं था। पीड़ित पत्नी ने मुख्यमन्त्री से भी मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में मऊरानीपुर विधायक का भाई है। इस पूरे मामले में मऊरानीपुर विधायक से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।