27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : गर्मी न पड़ने की वजह से घड़े की बिक्री ठप, सदमे में आकर कुम्हार ने की सुसाइड

Jhansi News : मौसम की मार घड़े बनाने वाले कुम्हारों पर पड़ी है। इस बार बिक्री न होने की वजह से एक कुम्हार ने सुसाइड कर ली।

2 min read
Google source verification
a4

बिक्री न होने की वजह से सदमे में था कुम्हार।

Jhansi News : इस साल बेमौसम बारिश ने कुम्हारों की रोजी रोटी छीन ली। अचानक मौसम के बदलाव की वजह से गर्मी में लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा। जिसके चलते कुम्हार सदमे में हैं। झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में हर साल घड़ों का व्यापार बहुत अच्छा चलता था। इस साल बिक्री न होने की वजह से एक कुम्हार ने सुसाइड कर ली। वो कई दिनों से सदमे में था।


नहीं बिक रहे थे घड़े

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सुल्तान प्रजापति (40) पुत्र लालाराम प्रजापत अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहकर मिट्टी के घड़े बनाता था। इन घड़े की बिक्री से ही उसके परिवार का गुजारा होता था। परिवार में पत्नी, तीन बेटे व एक बेटी है। एक बेटे की शादी हो गई। सुल्तान के भाई धनीराम ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल-मई के महीने में मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं रही। इस कारण सुल्तान के बनाए हुए घड़े नहीं बिके। उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी।


कर्ज में था सुल्तान

कुम्हार सुल्तान ने स्वयं सहायता समूह से भी कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने और दिहाड़ी का पैसा न आने से घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। सुबह जब पत्नी, बड़ा बेटा आदि परिवार के कुछ सदस्य अपने काम पर चले गए थे। दूसरे नम्बर का बेटा भी बाहर जाने को तैयार हो रहा था। घर पर अकेला पाकर सुल्तान ने झोपड़ी के दूसरे हिस्से में ही पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।


शव का कराया गया पोस्टमार्टम

जानकारी होने पर घर में मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया और अन्य लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारा। अचेतावस्था में उसे परिजन मेडिकल कॉलेज ले आए। यहाँ चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के उपरान्त मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया।