22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक

झांसी के पूर्व सांसद और केंद्र सरकार में रहे पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर कांग्रेस ने एक बार फिर भरोसा जताया है। और उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pradeep Jain Aditya

फाइल फोटो पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य।

सरकार में राज्य मंत्री रह चुके प्रदीप जैन 'आदित्य' को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। प्रदीप का नाम उन 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका व राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल जैसे दिग्गज हैं। इससे पहले भी कई चुनाव में प्रदीप जैन कांग्रेस की ओर से अहम भूमिका निभा चुके हैं।


जैन एवं वैश्य समाज में है प्रभाव

देश भर में जैन समाज के साथ वैश्य समाज में उनके प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन 'आदित्य' को समय-समय पर अहम जिम्मेदारी देती रही है। पिछली बार भी उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के समय स्टार प्रचारक के रूप में पूरे राज्य में प्रचार की जिम्मेदारी दी थी।


पहले भी संभाल चुके कई जिम्मेदारियां

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले मध्यप्रदेश में निकाली गई जन आक्रोश रैली में उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। वह कई जिलों में यात्रा में शामिल हुए थे। उन्हें राजस्थान चुनाव में भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी। पांच राज्यों के चुनाव के पहले हुए कर्नाटक चुनाव में उन्हें बेलगांव जिले का प्रभारी बनाया गया था। उत्तर प्रदेश में भी संगठन कार्यों में प्रदीप जैन की भूमिका सौंपी जाती रहती है।