21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, राज्यपाल का दौरा निरस्त, वर्चुअल करेंगी संबोधित

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 30 सितंबर को दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम होना है। इस समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हिस्सा लेने आ रही थी। लेकिन तैयारियां पूरी होने के बाद उनका दौरा निरस्त हो गया है। अब वे वर्चुअल जुड़ेंगी। दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को मिलेंगे कुलाधिपति पदक।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की फाइल फोटो।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 30 सितंबर को दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम होना है। इस समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हिस्सा लेने आ रही थी। लेकिन तैयारियां पूरी होने के बाद उनका दौरा निरस्त हो गया है। अब वे वर्चुअल जुड़ेंगी। दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को मिलेंगे कुलाधिपति पदक।


राजभवन से जुड़ेंगी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल राजभवन से वर्चुअल जुड़ेंगी। विश्वविद्यालय परिसर के गांधी ऑडिटोरियम में 30 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू होगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल वर्चुअल संबोधित करेंगी।


34 को दिए जाएंगे कुलाधिपति पदक

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 34 कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अमन सोनी एमएससी कृषि को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जा रहा है। इसके अलावा छात्राओं में सबसे अधिक अंक पाने वाली छात्रा रिशिता द्विवेदी एमएससी वनस्पति विज्ञान के साथ 15 कुलाधिपति रजत तथा 18 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 35 विन्यासीकृत स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जो विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा दिए जाते हैं।


मिलेगी पीएचडी की डिग्री

दीक्षांत समारोह में 100 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक वर्ष में स्नातक व परास्नातक करने वाले 61 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह स्थल को जी-20 की थीम के आधार पर सजाया-संवारा गया है। गाँधी ऑडिटोरियम में प्रवेश करते ही दीवारों पर दोनों तरफ जी-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न फोटोग्राफ लगाए गए हैं। इसके साथ ही चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा में उतरने को भी साकार किया गया है। दीक्षान्त समारोह स्थल पर कला व संस्कृति को दर्शाती प्रदर्शनी लगायी गयी हैं।