
झांसी में अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप।
झांसी में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसीलिए अधिकारी जल जीवन मिशन परियोजना समेत अन्य केन्द्रीय योजनाओं में तेजी लाएं और अन्तिम चरण में पहुंची योजनाओं का कार्य दिसम्बर तक पूरा करा लें। वह विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अमृत योजना के दूसरे चरण की धीमी प्रगति पर असन्तोष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
बिजली विभाग को लेकर असंतोष
बैठक में विद्युत तारों के लटके होने से समथर में हुई युवक की मृत्यु पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बन्धित अवर अभियन्ता के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में विद्युत विभाग को एक सेल बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए पत्रों का सेल के माध्यम से तत्काल जवाब देते हुए समस्याओं का निराकरण किया जाए। बैठक में सांसद अनुराग शर्मा ने मऊरानीपुर की सुखनई नदी के जीर्णोद्वार की जानकारी प्राप्त की। विधायक रवि शर्मा ने स्मार्ट सिटी अन्तर्गत पार्किंग स्थल पर एजेंसी द्वारा गलत ढंग से वसूली करने पर नाराजगी जतायी।
मोठ तक इलेक्ट्रिक बस चलाने का दिया सुझाव
विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने क्षेत्र में समय से नहर संचालन न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने इलेक्ट्रिक बस को मोठ और गरौठा तक संचालित किए जाने का सुझाव दिया। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने संचालन किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मेयर बिहारी लाल आर्य, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ एमपी गौतम, सचिव जेडीए उपमा पांडेय, पोडी डीआरडीए राजेश कुमार, डीडीओ सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
17 Nov 2023 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
