
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : सोशल मीडिया
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च को स्मार्ट सिटी परियोजना से निर्मित लगभग 1.20 अरब रुपये के 8 प्रोजेक्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, वहीं अगले दिन 13 मार्च को प्रधानमंत्री "सूरज कार्यक्रम” के 500 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटेंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मिलने वाली यह सौगात बेहद अहम मानी जा रही है।
सुरज कार्यक्रम से जुड़े अहम मुद्दे
आधिकारिक सुरज कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा 500 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटने का एलान किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी जो उनके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।
- नमस्ते स्कीम
- पीएम दक्ष
- एनबीसीएफडीसी बैकवर्ड क्लास लोनिंग
- एनएसएफडीसी एससी क्लास लोनिंग
- एनएसकेएफडीसी सफाई कर्मचारी स्कीम
आधार पर प्रमाण-पत्र वितरण
प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम जिले के 500 लाभार्थियों को सम्मानित करने का दौर रहेगा। इस मुख्य आयोजन में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा ग्राम विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रमुख मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित होंगे।
Published on:
12 Mar 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
